November 22, 2024

जावद विधायक कोरोना पॉजिटिव, कल राज्यसभा चुनाव में दिया था वोट

नीमच,20 जून (इ खबरटुडे)। नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वे 16 जन से भोपाल में हैं और शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था। उनके परिवार के एक और सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है, राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान जो-जो उनके संपर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है। जावद में विधायक सकलेचा का निवास क्षेत्र पहले से ही कंटेन्मेंट एरिया बना हुआ है। सकलेचा पिछले कुछ दिनों से उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे थे।

बालाघाट जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बालाघाट जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 17 पर पहुंच गई। अब तक 11 स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को देर रात में आईसीएमआर लैब जबलपुर से 35 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से दो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति कटंगी तहसील के परसवाड़ा के निवासी हैं और वे उल्हासनगर मुंबई से आए हैं। 5 लोगों का परिवार उल्हासनगर मुंबई से परसवाड़ा पहुंचा था और उन्हें महकेपार के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इनमें से 55 साल के एक व्यक्ति और 20 साल की एक बालिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है। इस प्रकार अब तक बालाघाट जिले में कुल17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 11 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 6 मरीजों का उपचार जारी है।

You may have missed