November 15, 2024

 सीमेंट-कांक्रीट व शेड निर्माण का भूमिपूजन

रतलाम,04अक्टूबर(इ खबर टुडे)।जाति-धर्म के स्थान पर नगर में विकास की राजनीति होना चाहिए। शहरवासियों ने 40 हजार से अधिक मतों से जीताकर मुझे जिन उम्मीदों के साथ विधायक चुना था, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया है। शहर के विकास में कई आयाम हांसिल किए गए हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।इन शब्दों के साथ विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने राजेन्द्र नगर में नागेश्वर व्यायामशाला में सीमेंट-कांक्रीट एवं शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। आरम्भ में व्यायामशाला की ओर से आकाश खडके ने विचार रखे। अतिथियों के स्वागत पश्चात् श्री काश्यप ने क्षेत्रवासियों से चर्चा भी की।
इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवन्त कोठारी, क्रीड़ा भारती के अशोक जैन लाला, झुग्गी प्रकोष्ठ की अनीता कटारिया, नन्दकिशोर पंवार, मनीष बैरागी, नाहरसिंह गोयल, गौरव शर्मा, भूषण कपूर, सुनील सूर्या, राजेन्द्र कटारिया, रामबाबू शर्मा, विनोद शर्मा, कमल व्यास, विरेन्द्र नरवले, दीपक मईडा, नरेन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।

You may have missed