mainरतलाम

जल्द ही स्थानान्तरित होगा पंजीयन कार्यालय

वाणिज्यिक कर मंर्ती ने विधायक काश्यप को दी जानकारी

रतलाम 26 जुलाई(इ खबरटुडे)।वाणिज्यिक कर मंत्री जयन्त मलैया के अनुसार रतलाम पंजीयन कार्यालय को जल्द ही स्थानान्तरित किया जाएगा। इसे स्थानान्तरित करने के लिए उपयुक्त स्थान देखा जा रहा है । स्थान मिलते ही इस कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने विधायक चेतन्य कुमार काश्यप को विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दी।

श्री काश्यप ने बताया कि उन्होंने रतलाम पंजीयन कार्यालय में दिव्यांगों और वृद्धजनों को हो रही समस्याओ की तरफ शासन का ध्यान आकर्षित किया था। पंजीयन कार्यालय वर्तमान में महलवाडा की पहली मंजिल पर बहुत ऊंचाई पर संचालित है । इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी ई-रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं को ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया था।

अवैध कालोनी: सॉफ्टवेयर अपलोड होने पर मिलेगी भवन अनुज्ञ्रा –
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने श्री काश्यप को अवैध कालोनियों के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि अवैध कालोनियों का अभिन्यास नगर एवं ग्राम निवेश से अनुमोदित होने की दशा में साफ्टवेयर अपलोड होने पर ही भवन अनुज्ञा मिल पाएगी। श्री काश्यप ने रतलाम की 61 अवैध कालोनियों का नियमितीकरण करने, भवन अनुज्ञा देने और विकास कार्य प्रारम्भ करने से संबंधित सवाल किया था। मंत्रीजी ने बताया कि रतलाम में इसी प्रकार कुल 64 अविकसित कालोनियां हैं। यदि कालोनाईजर द्वारा विकास कार्य नहीं कराए गए तो इनमें बंधक रखे गए भूखण्डों का विक्रय कर विकास कार्य कराए जाएंगे। वर्तमान में ये कालोनियां नगर निगम को हस्तांतरित नहीं की गई हैं और इनमें बंधक रखे गए भूखण्डों का कब्जा भी नगर निगम द्वारा नहीं लिया गया है। सवाल के जवाब में इन कालोनियों और इनमें बंधक रखे गए भूखण्डों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई है।

अल्कोहल प्लांट: भूमि उपयोग परिवर्तन कार्रवाई जारी –नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह के अनुसार रतलाम अल्कोहल प्लांट की नजूल की भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन की कार्रवाई जारी है। विधायक श्री काश्यप के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। श्री काश्यप ने पूछा था कि अल्कोहल प्लांट की जमीन का भू-उपयोग गलती से वर्तमान पार्किंग स्थल कर दिया गया है, इससे शहर का विकास अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने प्लांट की भूमि का उपयोग परिवर्तन कर वर्तमान पार्किंग स्थल के स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र हेतु करने का अनुरोध किया था। मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि शासन को भू-उपयोग परिवर्तन करने के सम्बन्ध में श्री काश्यप के पत्र के साथ उद्योग विभाग की 27 जून 2015 की नोटशीट प्राप्त हुई है, जिस पर कार्रवाई प्रचलन में है।

Related Articles

Back to top button