जल संकट को प्रकति के साथ समाजस्य बिठा कर ही दूर किया जा सकता है- पूर्व महापौर
रतलाम19 जून (इ खबरटुडे)। विकास के लिए पानी की उपलब्धता अति आवश्यक है,लेकिन पिछले कुछ सालो से रतलाम में पानी का संकट लगातार बढ़ रहा है,इस संकट को प्रकति के साथ समाजस्य बिठा कर ही दूर किया जा सकता है,इस लिए जिले में मानसून पूर्व बारिश के पानी को सहजने के अभियान चलाये जाने की पहल करने हेतु रतलाम शहर के पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने नवीन कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल को पत्र के माध्यम सुझाव प्रस्तुत किया.
पूर्व महापौर ने नवीन कलेक्टर श्रीमती तन्वी सदिर्याल को पत्र के माध्यम से बताया कि मध्य्प्रदेश के साथ जिले में जल्द ही मानसून का आगमन होने वाला है ,इस लिए जिले में मानसून से पूर्व बारिश के पानी सहजने के अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देना चाहिए,वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये प्रति व्यक्ति आवश्यकता का पानी जमीन में संग्रहित किया जा सकता है, वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अधिक राशि ख़र्च नहीं होती.
पूर्व महापौर ने प्रशासन स्तर पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सबसे पहले शासकीय भवनों में लगवाने साथ अन्य लोगो को प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि इस पहल का दूरगामी असर होगा और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से भविष्य में पानी की किल्ल्त भी नहीं होगी,जिस प्रकार शासन वर्तमान में पौधरोपण पर सर्वाधिक ध्यान दे रहा है। इसके साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी जोर दिया जावे जिसे सोने पर सुहागा वाली कहावत चरितार्थ होगी।