जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, 5 पुलिसवालों सहित 7 की हत्या कर कैश वैन लूटी
जम्मू कश्मीर,01 मई (इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं थम नहीं रहीं हैं. आज जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में पांच से छह आतंकियों ने कैश ले जा रही जम्मू-कश्मीर बैंक की गाड़ी पर हमला किया. इस हमले में पांच पुलिस वाले शहीद हो गए और दो बैंक गार्ड भी मारे गए. बैंक की गाड़ी पर हमला निहामा से कुलगाम के रास्ते में हुआ.
वहीं आतंकी पुलिस वालों के मौजूद 5 एके 47 रायफल भी लूट कर ले गए. सूत्रों के मुताबिक आतंकी कैशवैन में मौजूद 50 लाख रुपये भी लूट कर ले गए. हालांकि अभी पुलिस की ओर से कैश लूट को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
दो भारतीय जवानों के शव के साथ पाकिस्तान ने की बर्बरता
आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर आज सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी में हमला किया. इस हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का एलान किया है. जानकारी के मुताबिक बैट की टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया. बैट की टीम ने छुपकर हमला किया और भाग गई.
सेना ने हमले के बाद क्या कहा?
आर्मी की नॉर्दर्न कमांड ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना बिना किसी उकसावे का LOC पर रॉकेट और मार्टार दागे. इसके बाद BAT ने दो पोस्ट के बीच गश्त लगा रहे दो सैनिकों के शव के साथ बर्बरता की. पाकिस्तान के इस घृणित अपराध का करारा जवाब दिया जाएगा.”