November 15, 2024

जमीन एवं मकानों का डायवर्सन कराने के बाद भी कई बकायादारों के द्वारा राशि जमा नहीं

डिफाल्टरों डायवर्सन शुल्क जमा करायें

रतलाम 05 अक्टूबर (इ खबरटुडे)विगत दिनों राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध कुर्की जैसी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये थे।

निर्देषों के परिपालन में तहसीलदार रतलाम श्रीमती रष्मि श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार जमीन एवं मकानों का डायवर्सन कराने के बाद भी कई बकायादारों के द्वारा राषि जमा नहीं कराई जा रही है। प्रमुख बकायादारांे में निम्नानुसार सम्पत्तिधारी शामिल है।

मेसर्स रचना हाउसिंग द्वारा भागीदार अनिल कुमार पिता कृष्ण कुमार झालानी एवं सम्यक लेण्ड प्राईवेट लिमिटेड 208 बंषी टेªड संेटर रतलाम द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि सुनिल गेंदालाल श्रीवास्तव दिनदयाल नगर रतलाम 27 लाख 83 हजार 625 रूपये, गोपाल नगर इंदौर निवासी सम्यक इन्फास्ट्रेट प्राईवेट लिमिटेड एम.जी.रोड़ इंदौर के डायरेक्टर शषांत पिता कृष्णकुमार न्याती की विभिन्न सम्पत्तियों में बकाया राषि 26 लाख 29 हजार 775 रूपये एवं दो लाख 78 हजार 225 रूपये, शुभम कन्स्ट्रक्षन के भागीदार 66 चंादनी चैक निवासी राजेन्द्र शांतिलाल पितलिया विभिन्न सम्पत्तियों के डायवर्सन की बकाया राषि तेरह लाख 23 हजार 362 रूपये एवं सात लाख 14 हजार 864 रूपये, विभिन्न सम्पत्तियों में डायवर्सन की बकाया राषि ग्लोबस रियल स्टेट कोठारी मार्केट दो बत्ती रतलाम द्वारा भागीदार मुकेष कुमार पिता जसवंतसिंह चोपड़ा चार लाख 25 हजार 804 रूपये एवं दो लाख छः हजार छः सौ रूपये राषि जमा कराना बकाया है।

रतलाम में एक लाख रूपये से लेकर चार लाख रूपये तक की डायवर्सन शुल्क जमा नहीं कराने वाले बकायादार निम्नानुसार हैं – सतीशचंद्र इन्दरनाथ मन्होत्रा तीन लाख 28 हजार 125 रूपये, मीड इण्डिया इन्फास्ट्रेक्टचर प्राईवेट लिमिटेड 582 बाणगंगा एम.जी. रोड़ इंदौर तरफे अथोराईज सिग्नेटरी दृष्यान्त पिता हेमचंद पतारे तीन लाख 74 हजार 120 रूपये, बाबुलाल पिता बंसतीलाल सेठिया निवासी बसंत सदन षिवपुर झालानी हाउस रतलाम तीन लाख 22 हजार 908 रूपये, इरफान खाॅ व महालक्ष्मी गृह निर्माण समिति सहकारी संस्थान अध्यक्ष मांगीलाल पिता चांदमल निवासी हरिराम दरवाजा तीन लाख 63 हजार 9 रूपये, रहमत नगर जावरा रोड़ निवासी वाहीद अली हसन अली दो लाख 46 हजार 720 रूपये, महेश्वरी फे्रक्ट्री के पास निवासी दिनेष कुमार पिता जगन्नाथ जैन दो लाख नौ सौ रूपये, न्यू रोड़ निवासी लक्ष्मीचंद पिता पन्नालाल जैन दो लाख 13 हजार 293 रूपये, साहू बावड़ी निवासी शेखर भंवरलाल कास्वा, घास बाजार निवासी मोहम्मद परवेज पिता एहमद हुसैन राठौर दो लाख 98 हजार 30 रूपये, बजाज खाना निवासी महेष केषरीमल, शांतिलाल रामदास पिपाड़ा, अषोक माणकलाल पिपाड़ा दो लाख 27 हजार 635 रूपये, गल्ला, रमेष भागीरथ, रामप्रसाद, गोबरी बाई, कालीबाई, राजु, सुखराम पिता हेमा दो लाख 54 हजार 109 रूपये, टी.आई.टी. रोड़ निवासी बद्रीलाल हिरालाल लौहार एक लाख 98 हजार 510 रूपये, मित्र निवास काॅलोनी निवासी बाबुलाल बद्रीलाल चैधरी एक लाख 20 हजार तीन सौ रूपये, निचला वास निवासी मनीष पुनमचंद्र सुराणा जैन एक लाख 43 हजार 718 रूपये, माली कुआ निवासी लक्ष्मीनारायण भुवान माली एक लाख 26 हजार 480 रूपये, नागर वास निवासी महिमा पति सुनिल श्रीवास्तव एवं श्रीमती हेमलता पति राजेन्द्रसिंह पंवार एक लाख 26 हजार 120 रूपये, गौषाला रोड़ काॅलोनी निवासी श्रीमती विमलादेवी सुजानमल जैन, श्रीमती अनिता अतुल कुमार एवं श्रीमती किरण अनिल कुमार एक लाख 28 हजार 455 रूपये, सिविक सेंटर निवासी अमृतलाल समरथलाल जैन एवं कांतादेवी पति नवीनचंद्र जैन एक लाख 70 हजार 630 रूपये, शेरानी पुरा निवासी इब्राहीम खाॅ पिता एहमद जमाल खाॅ एक लाख 41 हजार 966 रूपये, अरबन डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा नरेष कुमार पिता षिवकुमार झालानी निवासी श्रीराम भवन गौषाला रोड़ एक लाख 54 हजार 476 रूपये, शैरानीपुरा निवासी शाहीदा पिता अकबर अली एक लाख 110 रूपये, मेहर लक्ष्मी नगर निवासी राजेन्द्र विक्रमसिंह पुरोहित एक लाख 14 हजार 984 रूपये, रत्नेष्वर रोड़ निवासी पुनमचंद्र भुवान माली एक लाख 37 हजार 976 रूपये, माली कुआ निवासी कन्हैयालाल भुवान माली एक लाख 10 हजार 987 रूपये, दो सम्पत्तियों के डायवर्सन में पृथक-पृथक ओमप्रकाष वैभव कुमार पिता पन्नालाल पाटीदार एक लाख 33 हजार 926 रूपये एवं एक लाख 33 हजार 926 रूपये, उकाला रोड़ निवासी कन्हैयालाल रामचंद्र एक लाख 33 हजार 926 रूपये, बिलपांक निवासी विमल मुरलीधर नैमानी, आषा विमल नैमानी एक लाख 15 हजार 296 रूपये, जैन काॅलोनी निवासी अर्चना पति हितैष सुराना एक लाख चार हजार 20 रूपये राषि बकाया है। सभी बकाया दार नियमानुसार शुल्क जमा करावे अन्यथा बकाया राषि जमा नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही होगी।

You may have missed