November 1, 2024

जब तक ओडीएफ नहीं होगा तब तक गांव में ना कुछ खाएंगे ना पियेंगे – कलेक्टर

मनरेगा के कार्य स्थल पर बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाएं
जावरा जनपद पंचायत के ग्राम धतरावदा में कलेक्टर ने भ्रमण कर दिए निर्देश

रतलाम 14 जुलाई(इ खबरटुडे)। आज कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जावरा जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम धतरावदा का भ्रमण किया। उन्होंने यहां पर मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों को देखा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जब तक ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक वह गांव में किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार ना करते हुए ना कुछ खायेगी और ना पियेगी।
उन्होंने मनरेगा अंतर्गत निर्मित होने वाले कपिलधारा कूप और खेत तालाब का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर कार्य से संबंधित बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने इसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों से बातचीत भी की। यहा पर जिला अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने धतरावदा में कपिलधारा कूप का अवलोकन किया पश्चात उन्होंने हितग्राही के खेत में बन रहे खेत तालाब का अवलोकन किया। उन्होने खेत तालाब की लंबाई चौड़ाई और गहराई के संबंध में पड़ताल करने पर निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होना पाया। कलेक्टर ने उसे 25 गुणक 25 के स्थान पर 50 फीट लंबा 50 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा तालाब बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राही को समझाया कि थोड़ी सी जगह बचाने के स्थान पर नियमानुसार तालाब का निर्माण करवायें ताकि ज्यादा से ज्यादा जल संग्रहित होकर सिंचाई के लिए बेहतर प्रबंध हो सके। कलेक्टर ने ग्राम रोजगार सहायक को मनरेगा अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के प्रत्येक कार्य स्थल पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी निर्देशित किया कि जनपद पंचायत में प्रत्येक कार्य स्थल पर बोर्ड लगाया जाए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत धतरावदा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन और निर्मित हो चुके आवासों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक आवास में अनिवार्य रूप से शौचालय का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए हैं। आवासों में हवा और रोशनी के लिए समुचित रुप से प्रबंध करने के भी निर्देश उपयंत्री को दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामों में चल रहे कार्यों की तत्परतापूर्वक मानिटरिंग कर उन्हें पूर्ण कराएं व हितग्राहियों को समुचित रुप से लाभांवित करने में स्वयं पहल करें। उन्होने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री बीएल चौहान को निर्देशित किया कि वह स्वयं रिंगनोद धतरावदा की जर्जर विद्युत लाइन का निरीक्षण करें। निरीक्षण उपरांत अपने मातहत अधिकारियों को लाइन ठीक करवाने हेतु निर्देशित करें। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा लाईन के जर्जर होने पर उन्हें होने वाली असुविधाओं के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया था। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एच.के. मालवीय को ग्रामीणों की मांग पर मेहंदी तालाब की साइट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए । उन्होंने ग्रामीणों से सहकारी समिति से मिलने वाले लाभों के बारे में पड़ताल की और जानना चाहा कि खेती-किसानी में सहकारी समितियों के माध्यम से उन्हें संपूर्ण लाभ मिल पा रहा है अथवा नहीं। श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम पंचायत के द्वारा स्वयं पहल करते हुए गांव में सभी की सहभागिता से नल जल योजना चलाने पर सरपंच व ग्रामीणों की प्रशंसा की।

जब गांव ओडीएफ होगा तब फिर आएंगे
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्रामीणों को शौच के प्रति अपनी सोच बदलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आज वे उनके ग्राम से बगैर कुछ खाए पिए जा रही है किंतु यदि ग्रामीण अपने गांव को खुले से शौच मुक्त बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगे तो वह फिर गांव लौट कर आएगी और उनके साथ बैठकर स्वल्पाहार भी करेंगी और पानी भी पियेगी। जब तक गांव ओडीएफ नहीं होगा तब तक वे न तो कुछ खाएंगी ना कुछ पियेगी उनके गांव में। ग्रामीणों के द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता संबंधी शपथ ली जाकर आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वे अपने गॉव को खुले से शौच मुक्त बनाकर कलेक्टर को आमंत्रित करेगें।

राज मिस्त्री नहीं मिले तो उपयंत्री होगें जिम्मेदार
ग्रामीणों के द्वारा शौचालय निर्माण में होने वाली देरी के लिये गॉव में राज मिस्त्रीयों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारणों का उल्लेख करने पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राजमिस्त्रीयों के काम के लिये इच्छुक युवकों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राजमिस्त्री की कमी के कारण यदि गॉव में शौचालयों के निर्माण में देरी होती हैं तो उपयंत्रियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। कलेक्टर ने उपयंत्री को गॉव में चल रहे कार्यो में लगने वाले राजमिस्त्रीयों की संख्या का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार इच्छुक लोगों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये है। उन्होने ग्रामीणों से भी अपील की हैं कि वे राजमिस्त्री के कार्य का प्रशिक्षण ले ताकि उन्हें निरंतर रोजगार मिल सकें।

हितग्राहियों ने कलेक्टर की मौजूदगी में अपने घर के फिते काटे
ग्राम धतरावदा में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित किये गये मकानों के फिते हितग्राहियों ने स्वयं काट कर गृह प्रवेश किया। ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर से नव निर्मित भवनों का फिता काटने का आग्रह किया गया। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वयं हितग्राहियों मदनलाल पांचाल और भेरूलाल वरदा से यह महत्वपूर्ण कार्य करवाया। क्योकि यह हितग्राहियों के लिये उनके जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हितग्राही जितेन्द्र के प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित किये गये मकान में शौचालय का निर्माण नहीं होने से कलेक्टर ने कहा कि जब उसके घर में शौचालय का निर्माण हो जायेगा तभी वह फिता काटेगी अन्यथा नहीं। कलेक्टर ने मकानों के अवलोकन में समुचित प्रकार से वेंटीलेशन नहीं होने पर उपयंत्री सैय्यद शाकीर अली को अपना कार्य ठीक से करने व रोशनी व हवा के लिये पर्याप्त इंतजाम कराने के निर्देश दिये।

सरपंच साहिबा आप ग्राम पंचायत की कलेक्टर हो – जिला पंचायत सीईओ
ग्राम पंचायत धतरावदा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजकुंवर भाटी के द्वारा सक्रिया सहभागिता नहीं करने पर समझाया कि आप भी अपनी ग्राम पंचायत की कलेक्टर हो। ग्राम पंचायत के कार्यो में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायें। उन्होने कहा कि उनकी सहभागिता नहीं होने से बेचारे पति को काम करना पड़ रहा है। सीईओ ने सरपंच को प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र जाकर साक्षर बनने और ग्राम पंचायत के कार्यो में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपेक्षा की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds