जनप्रतिनिधियों ने ली स्वच्छता की शपथ
जनप्रतिनिधि रोकेंगे खुले में शौच
रतलाम ,24 अगस्त(इ खबरटुडे)। प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत के प्रधानमंत्रीजी द्वारा लाल किले की प्राचीर से चलाया गया अभियान है। यह कार्य हम सब के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये स्कूली बच्चो को भी जोड़ा जाना चाहिए। आगामी बैठकों मेें जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से बनवाये गये शौचालयों की संख्या से समिति को अवगत करायेगे। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ ली गई।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने बताया कि रतलाम जिले में वर्तमान में 68 हजार परिवार हैं जो कि शासन द्वारा शौचालय बनाये जाने हेतु योजना में पात्रता रखते है किन्तु शौचालय राशि का नही मानसिकता का विषय है। उन्होने कहा कि व्यवहार परिवर्तन के लिये जनभागीदारी महती आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियों को पुरजोर तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाने की दिशा में सहयोग करने की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम सब अपने स्तर से ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने में हर सम्भव प्रयास करेगें।
बैठक में सांसद कांतिलाल भूरिया, योजना मण्डल के उपाध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्ड्ेय, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, विधायक ग्रामीण मथुरालाल डामर, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, एसपी अमितसिंह एवं जिला पंचायत सदस्यों सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।