चेहल्लुम को दृष्टिगत रख अधिकारियों को दायित्व सौंपे
रतलाम, 6 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने हुसैन टेकरी शरीफ जावरा में आयोजित होने वाले चेहल्लुम को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 12 दिसम्बर से आयोजन समाप्ति तक के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।
कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के अनुसार सीइओ जिला पंचायत हरजिंदरसिंह को चूल स्थल के लिए, एसडीएम वीरेंद्र कटारे को जिगजेक समाप्ति स्थल, अवधेश शर्मा को जिगजेक प्रारंभ स्थल, संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका को पडाव स्थल उत्तरी भाग,सुनील कुमार झा को पड़ाव स्थल दक्षिणी भाग, आर.के. नागराज को टाप शरीफ, तहसीलदार अमृतलाल प्रजापत को छोटा रोजा ,आलोक सोनी को व्यावसायिक स्थल, विजयप्रकाश सक्सेना को बढा रोजा उत्तरी भाग,बी.एस.भिलाला को बढा रोजा दक्षिण भाग,नायब तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा को मेहंदी कुई रोजा तथा एस्सार पेट्रोल पम्प, श्रीमती अमितासिंह तोमर को बामनखेडी, मुनीशसिंह सिकरवार को रोजाना पार्किंग स्थल क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है।
सेक्टर अधिकारी नियुक्त
आयोजन से संबंधित व्यवस्था के सुचारू संचालन और लोगों को जानकारी एवं समझाइश देने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। नियुक्त अधिकारियों में प्रभारी कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन आर.के.शर्मा,प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कतीजा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एम.के.सक्सेना, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आर.एस.तोमर, सीइओ आरडीए संजय मेहता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एल.पासी, जिला आबकारी अधिकारी आलोक खरे, जिला पंजीयक दीपक गौड, श्रम अधिकारी एस.के.शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी मंगल रेकवाल, कार्यपालन यंत्री आडीए हुकुमसिंह पाटीदार, उपसंचालक खनिज पवन कुमार शिल्पी, महाप्रबंधक उद्योग हरीश त्रिपाठी, उपसंचाल पशुचिकित्सा श्री राणा, उपसंचाल पंचायत पी.सी.जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती मधु गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी के.के.गरवाल, उपपंजीयक सहकारिता पी.आर.कावडकर, उपसंचालक कृषि सी.के.जैन,प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा परियोजना रामशरण गुप्ता को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 21के तहत विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट घोषित किया गया है।
चूल क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आयोजन कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी सैलाना वीरेंद्र कटारे की विशेष ड्यूटी 10 दिसम्बर से कार्यक्रम समाप्ति तक लगाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी जावरा एस.के. मिश्रा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं के संचालन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व निभाएंगे।