January 23, 2025

चलता ट्रक अचानक धू-धूकर जल उठा, लाखों की रुई जली

rtm truk fair

नीमच,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। गुरुवार सुबह नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में रुई से भरे एक ट्रक में आग लग गई। जब तक ड्राइवर फायर ब्रिगेड को खबर करता, तब तक पूरा ट्रक धू-धूकर जलने लगा। ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।जब तक फायर ब्रिगेड़ मौके पर पहुंचता तब तक रुई समेत पूरा ट्रक जल गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। लेकिन ट्रक में रखी लाखों की रुई जरूर जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

You may have missed