December 25, 2024

ग्रामोदय मेले में भाग लेने चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत

mohan_bhawat

सतना,26 फरवरी(इ खबरटुडे)। आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत दीन दयाल शोध संस्‍थान में नानाजी देशमुख व पंडित दीनदयान उपाध्‍याय जन्‍म शताब्‍दी समारोह के उपलक्ष्‍य में चल रहे ग्रामोदय मेले में भाग लेने के लिए चित्रकूट पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही केंद्रीय राज्‍य मंत्री गिरी राज सिंह भी इस मेले में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे हुए है। इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय संगठन मंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश शासन की मंत्री अर्चना चिटनीस भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई हैं।वीआईपी के यहां पहुंचने और फाल्‍गुनी अमावस्‍या के कारण चित्रकूट में इस समय काफी संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद है जिस कारण से प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए है। आज के दिन श्रद्धालु मन्दाकिनी में डुबकी लगाने के बाद कामदगिरि की परिक्रमा करते हैं। इतनी संख्‍या में लोगों के पहुंचने के कारण ट्रफिक व्‍यवस्‍था प्रभावित हुई है और कई जगहों पर लोगों को जाम की स्थिति का सामना भी करना पड़ा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds