ग्राम पंचायत आयना सचिव निलम्बित
रतलाम 16 जून(इ खबरटुडे)।जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम पंचायत आयना के सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
ग्राम पंचायत सचिव तेजराम के द्वारा पूर्व पदस्थापना की ग्राम पंचायत नवलख्खा में अपने कार्यकाल के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में वित्तिय अनियमितता बरतने पर कार्यवाही की गई है। निलम्बन के दौरान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत पिपलौदा रहेगा।
पुनमचंद्र चरपोटा बर्खास्त
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चन्द्रगढ़झोली के निलम्बित सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह ने सेवा से पृथक कर दिया है। उन्होने बताया हैं कि पुनमचंद्र चरपोटा द्वारा पंचायत भवन एवं आंगनवाड़ी भवन निर्माण में वित्तिय अनियमितताएॅ एवं शासकीय योजनाओं में विगत कई समय से लापरवाही बरतने की शिकायतें प्राप्त होने पर उसकी विभागीय जॉच कराई, विभागीय जॉच में अनियमितता संबंधी आरोप सिद्ध पाये गये। इसलिये चरपोटा को तत्काल सेवा से पृथक कर दिया है।