December 25, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने पीटीएस कोविड सेंटर पहुंचकर कोरोना मरीजों का हालचाल जाना

ujjain

उज्जैन,23 जून (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्र ने आज शाम पुलिस ट्रेनिंग स्कूल स्थित कोविड केयर सेन्टर पहुंचकर वहां पर भर्ती 10 कोरोना पॉजीटिव मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा एवं सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

सभी मरीजों ने मंत्री से पीटीएस में दी जा रही सुविधाएं एवं उपचार पर संतोष व्यक्त किया। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने पीटीएस पहुंचकर सबसे पहले पीपीई किट पहना एवं कोविड केयर सेन्टर में जाकर मरीजों से भेंट की। गृह मंत्री के साथ कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेन्टर में गये।

इस अवसर पर पीटीएस में आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह, पीटीएस के प्रभारी चिकित्सक डॉ.एएस तोमर, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव होना कोई अपराध नहीं है। यह एक सामान्य बीमारी की तरह है। इसमें सावधानी रखना आवश्यक है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि कोरोना पॉजीटिव मरीजों एवं उनके परिजनों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, भेदभाव न करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds