November 17, 2024

गंदगी फैलाने वाले जानवरों को पालने वाले भी लाभो से होगे वंचित-कलेक्टर

लाभ नहीं मिलेगा यदि नाली में मिला कचरा

रतलाम 06 फरवरी(इ खबर टुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज प्रातः सुभाष नगर क्षेत्र में जाकर स्वच्छता की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होने विभिन्न स्थानों पर पाया कि नालियों में कचरा पसरा हुआ है जिसके कारण नालियाॅ जाम हो रही हैं। विभिन्न स्थानों पर सुअरों, बकरियों और मुर्गो के कारण गलियों में गंदगी पसरी हुई थी। कुछ स्थानों पर नालियों में बच्चों को शौच करते हुए भी देखा गया।कलेक्टर ने गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी दी कि यदि उनके घरों के सामने कचरे के कारण नालियाॅ जाम होती हैं, नालियों में कचरा पसरा हुआ होता हैं, मार्गाे पर स्वच्छता के स्थान पर गंदगी पायी जाती हैं तो ऐसे परिवारों को यदि वे बीपीएल कार्डधारी हैं तो बीपीएल कार्ड से मिलने वाले सभी लाभों से तब तक वंचित कर दिया जायेगा जब तक कि वे स्वच्छता के लिये स्वयं जागरूक होकर अपना शतप्रतिशत देकर अपने घर, अपने आंगन, घर के सामने की नाली, अपनी गली को स्वच्छ रखना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझने लग जाते और उसको अपनी दिनचर्या में शामिल नहीं कर लेते। कलेक्टर के साथ भ्रमण के दौरान एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने अपने नौनिहालों को नालियांे में खुले में शौच कराने वाले परिवारों के साथ ही शहर में गंदगी को फैलाने वाले समस्त प्रकार के चैपाए जिनमें गाय, भैंसे, बकरियाॅ, सुअर के साथ ही मुर्गी पालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के संकेत देते हुए कहा हैं कि यदि इनको पालने वाले लोग अपने पषुआंे के कारण गलियों में और सड़कांे पर गंदगी फैलाते हैं तो सर्वप्रथम ऐसे परिवारों को चिन्हाकिंत कर उनका बीपीएल कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा। बिजली और नल के कनेक्षन भी विच्छेद कर दिये जायेगे। इसके बाद भी यदि अपने आसपास का क्षेत्र को स्वच्छ नहीं रखते हैं और गंदगी फैलाते रहते हैं तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। जरूरत पड़ने पर धारा 107/16 के अंतर्गत भी कार्यवाही करेगे। कलेक्टर ने शहर में स्वच्छता के स्थान पर गंदगी रखने वाले ऐसे परिवार जो कि बीपीएल कार्डधारक नहीं हैं उनके विरूद्ध धारा 133 मंे कार्यवाही कर प्रकरण कायम करने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा हैं कि स्वच्छता को बनाये रखने के लिये कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने में भी प्रषासन हिचकेगा नहीं।

नासिर का बीपीएल कार्ड निरस्त और शांतिबाई का बिजली कनेक्षन कट
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर एवं एडीएम डाॅ.कैलाश बुन्देला ने अपने भ्रमण के दौरान सुभाष नगर में पाया कि नासिर पिता साबीर के द्वारा बकरियाॅ पाल कर गली में एवं आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलायी जा रही हैं उन्होने नासिर के बीपीएल कार्ड को निरस्त करने के निर्देश दिये। शांतिबाई पति देवीलाल चैधरी और ओमप्रकाष पूरणमल के द्वारा घर के सामने की नाली में कचरा डालकर गंदगी फैलाने के लिये कलेक्टर ने इनके बीपीएल कार्ड को निरस्त करने के साथ ही बिजली और नल के कनेक्षन भी काटने के निर्देष दिये। उन्होने इरफान मोहम्मद खाॅन कबाड़े वाले को कल तक अपना कबाड़ हटा लेने अथवा जेल जाने के लिये तैयार रहने को चेताया है।

एवजी नहीं चलेगी, नौकरी जायेगी
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आकस्मिक निरीक्षण के लिये तैनात किये जाने वाले सभी अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि जब भी वे शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिये आकस्मिक निरीक्षण करे अनिवार्य रूप से सफाई व्यवस्था के लिये तैनात अमले की बायो मेट्रिक मशीन के द्वारा अपने समक्ष उपस्थित अंकित करवाये। उन्होने कहा हैं कि बायो मेट्रिक मषीन पर उपस्थिति अंकित करने के दौरान यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता हैं और उसके स्थान पर कार्य करते हुए कोई एवजीदार पाया जाता हैं तो एवजीदार को बिल्कुल भी भुगतान नहीं किया जायेगा। संबंधित व्यक्ति जिसकी अनुपस्थिति में केाई अन्य व्यक्ति कार्य करते हुए पाया जाता हैं तो तत्काल प्रभाव से उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जायेगा। उन्होने कहा हैं कि एवजीदार बिल्कुल नहीं चलेगा। यदि नौकरी नहीं करना है तो स्वयं ही नौकरी से त्याग पत्र दे दे ताकि किसी अन्य जरूरत मंद को कार्य और रोजगार मिल सके।
सुभाष नगर का चार सीटर शौचालय आठ सीटर में बदलेगा
कलेक्टर ने सुभाष नगर क्षेत्र की आबादी के मद्देनजर वहां निर्माणाधीन चार शीट वाले शौचालय को स्थान की उपलब्धता अनुसार आठ या दस शीट के शौचालय में परिवर्तित करने के निर्देष दिये है। उन्होने निर्माणाधीन शौचालय के अवलोकन में पाया कि ठेकेदार राजेश पिरोदिया द्वारा घटिया किस्म की ईटों का उपयोग किया जा रहा है।

ठेकेदार राजेश पिरोदिया ब्लैक लिस्टेड होगा
कलेक्टर ने घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल करने पर ठेकेदार राजेश पिरोदिया को नगर पालिक निगम रतलाम में समस्त प्रकार के ठेको के लिये ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देष दिये है। उन्होने निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण के लिये जिम्मेदार और लापरवाही बरतते हुए घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को नजर अंदाज करने वाले उपयंत्री सुभाष पंडित के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित कर कड़ी कार्यवाही के निर्देष दिये।

उपस्थिति ली गई, कार्यवाही के निर्देश दिये गये
एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने वार्ड नम्बर 15 में नगर पालिक निगम द्वारा सफाई व्यवस्था के लिये जिम्मेदार दरोगा एवं सफाईकर्मियों की उपस्थिति बायो मेट्रिक मशीन पर समक्ष में ली। वार्ड में 17 में से तीन लोग अनुपस्थित पाये गये जबकि एक अवकाश पर होना पाया गया। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 7 में शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एस.कुमार द्वारा ली गई उपस्थिति में 18 कर्मचारियों में से 11 लोग उपस्थित पाये गये जबकि एक व्यक्ति अर्जित अवकाष पर, एक दो फरवरी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं पाॅच बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये गये।

शहर में अन्य स्थानों पर भी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एस.कुमार, जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार, सर्व षिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डाॅ. राजेन्द्र सक्सेना ने भी सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। एडीएम डाॅ.कैलाश बुन्देला ने बताया कि रतलाम शहर को सदैव देष में नम्बर वन शहर बनाये रखने के लिये इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगे। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी के द्वारा यदि नगर निगम के अमले या शहरवासियों के द्वारा लापरवाही बरतना संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी रिपोर्ट में उल्लेखित किया जाता हैं तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed