January 24, 2025

खराब चावल मिले तो जिला खाद्य अधिकारी को शिकायत करें

rice 1
रतलाम 23 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के समस्त उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि वे किसी भी सुरत में खराब चावल राशन की दुकानों से न ले।

 उन्होने कहा हैं कि यदि दुकानदार द्वारा खराब चावल वितरित किया जा रहा हैं तो इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी आर.सी. जांगडे़ के दूरभाष क्रमांक 94251-08015 पर करें। शिकायत में वितरणकर्ता दुकानदार की जानकारी भी दे।
कलेक्टर ने सभी छात्रावास अधीक्षकों, शाला संचालकों को भी निर्देशित किया हैं कि विद्यार्थियों के लिये बनने वाले भोजन में खराब गुणवत्ता का चावल का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। यदि छात्रावास अधीक्षकों से सोसायटी से खराब चावल प्राप्त किया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed