December 25, 2024

खदान के गड्ढे में डूबने से किशोर सहित युवक की मौत,10 दिन में तीसरा हादसा

suside1

उज्जैन,11 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। खदान के गड्ढे में डूबने से जिले में 10 दिनों के भीतर तीसरा हादसा हुआ है। तीन हादसों में दो बच्चों सहित 3 किशोर एवं एक युवक की मौत हुई है।तीसरा हादसा पंवासा थाना क्षेत्र में हुआ।हादसे में खुसराखेडी निवासी संतोषसिंह 20 वर्ष एवं सुभाष 14वर्ष की मौत हो गई।

पंवासा थाना पुलिस के अनुसार गुरूवार अपरांह को हादसे की जानकारी गांव के चौकीदार मोहन पिता राजाराम ने दी। खदान के पास कपडे़ एवं अन्य सामान पड़ा देख चौकीदार को शंका हुई इसके बाद उसने ग्रामीणों को बुलाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से संतोषसिंह पिता हरिसिंह 20 वर्ष एवं उसके साथी सुभाष पिता दुलेसिंह 14 वर्ष निवासी खुसराखेडी के शव अंकित गुप्ता की खदान के गडढे से बरामद किए।दोनों ही खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए गए थे।

नहाते समय दोनों गड्ढे की गहराई में चले गए एवं दोनों की वहां पानी में डूबने से मौत हो गई।पंवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। इस माह की शुरूआत से लेकर पिछले 10 दिनों में यह तीसरा हादसा हुआ है।इस तरह के हादसों की शुरूआत 1 सितम्बर को चिंतामण थाना अंतर्गत ग्राम बामोरा से हुई।

बामोरा ननिहाल में मां के साथ आए पीथमपुर निवासी यश पिता संजय 16 वर्ष एवं कुशल पिता जितेन्द्र 16 वर्ष निवासी बडनगर की गांव के पास की खदान में नहाने के दौरान गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। अगले ही दिन 2 सितम्बर को जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र के गांव रावदियापीर के नाले में ग्राम अजडावदा निवासी चतरसिंह के पुत्र उम्मेदसिंह 14 वर्ष एवं युवराजसिहं 12 वर्ष पिता को खेत पर चाय देकर लौटते समय नाले के गहरे पानी में डूब गए थे। इन दोनों हादसों में भी पुलिस ने मर्ग कायम किए हैं।

न चेतावनी न सूचना पटल-
जिले में पिछले 10 दिन में हुए तीन हादसों में एक युवक सहित 5 किशोर की डूबने के मामले में मौत हुई है। जिन खदानों में हादसे हुए हैं वहां के खदान मालिकों ने न तो सूचना एवं न ही चेतावनी पटल ही यहां लगा रखे हैं।

इन खदानों पर चौकीदार भी नहीं है।जिले की अधिकांश खदानों पर यही हाल हैं कि वहां न तो प्रदुषण और न ही अन्य कार्यों से संबंधित सूचना पटल लगाए गए हैं। खदान मालिकों के संबंध में जो जानकारी सार्वजनिक की जाना चाहिए वह भी नहीं की जाती है।यही हाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की नदी एवं बडे नालों के पास के हैं वहां पर भी पानी को लेकर किसी भी प्रकार के सूचना पट्ट नहीं लगाए गए हैं।

-हादसों की स्थिति सामने आते ही हमने जिला पंचायत सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त को बताया था कि खदानों एवं अन्य गड्ढों के आसपास सूचना पट्ट नहीं हैं।उन्होंने बताया था कि तत्काल ही आदेश जारी कर दिए गए हैं।दोनों खदान हादसों के मामले में जांच की स्थिति लेकर लापरवाही के संबंध में खदान मालिकों पर प्रकरण दर्ज करेंगे।-सुश्री सविता सोहाने,एसपी,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds