January 24, 2025

कोविंद के भाषण में गांधी से दीनदयाल की तुलना पर भड़का विपक्ष, राज्यसभा में हंगामा

sansad

नई दिल्ली ,26 जुलाई (इ खबर टुडे )। संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण का मुद्दा उठा। विपक्ष ने कोविंद द्वारा अपने भाषण में महात्मा गांधी की तुलना दीनदयाल उपाध्याय से किए जाने पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति भाषण पर आपत्ति जताई वहीं गुलाम नबी आजाद ने शपथ ग्रहण के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम नहीं लिया, जबकि उनके कैबिनेट में शामिल अन्य मंत्रियों का नाम लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद को ध्यान रखना चाहिए था कि वो अब भाजपा के सदस्य नहीं रहे।

आजाद बोले कि ऐसे लोगों कि शताब्दी मनाई जा रही है जिनका स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं है। जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और जेलों में रहे उन्हें यह सरकार भूल रही है। उनके अलावा आनंद शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक महात्मा गांधी को सम्मान से याद किया जाता है, देश में सबसे ऊपर उनका दर्जा है। आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से महात्मा गांधी का कद छोटा दिखाया जा रहा है।

You may have missed