January 23, 2025

कोरोना योद्धाओ को नन्हे बच्चों एवं वरिष्ठजन द्वारा सामग्री भेट

thumbnail

रतलाम,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कोरोना महामारी की इस लड़ाई में सतत सेवारत पुलिस विभाग के साथियों के लिए नन्हे बच्चे आश्वी अखिल काकानी ,शिवांश सौरभ काकानी एवं स्वस्तिका सम्यक सेठी ने अपने जन्मदिन पर प्राप्त राशि तथा वरिष्ठ समाजसेवी कांतिलाल सोनी, कृष्णा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी ने इस पुनीत सेवा कार्य हेतु राशि काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव काकानी एवं सचिव गोविंद काकानी को सौंपी।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को इस राशि से खरीदी गई सामग्री 10 पीपीई सूट, 50 स्पेशल मास्क, 400 सादे मास्क, 100 हस्तनिर्मित मास्क, 100 ग्लव्स, 10 जोड़ी जूते के कवर ,10 हेड कवर एवं एक स्पेशल गॉगल प्रदान किये ।

परम पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी गिरी एवं परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी गुरुदेव के आशीर्वाद से प्रेरित काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं सोनी परिवार के संयुक्त सहयोग से दी गई सामग्री इस समय अत्यावश्यक होने पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एवम इंद्रजीत बाकलवार ने पुलिसकर्मियों की और से धन्यवाद देते हुए इस सेवा कार्य की प्रशंसा की।

You may have missed