November 18, 2024

कैशलैस को बढ़ावा देने हेतु निगम के विभिन्न विभागों में स्थापित पीओएस मशीन

नागरिक निगम से संबंधित करो का भुगतान पीओएस मशीन से करें

रतलाम ,21 जून (इ खबरटुडे)।कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने एवं नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा निगम के विभिन्न विभागों में पीओएस मशीन स्थापित की गई है जिससे नागरिक निगम से संबंधित करो का भुगतान कैशलेस पद्धती से कर कर सकते हैं।निगम में कैश लैस व्यवस्था लागू किये जाने की व्यवस्था के तहत संपत्तिकर विभाग, जलप्रदाय, विकास शाखा व राजस्व विभाग में पीओएस मशीन व्यवस्था स्थापित की गई है जिसमें नागरिक निगम से संबंधित कर भवन, जल, निगम संपत्ति की दुकाने, गुमटीया, विज्ञापन, लायसेंस, लीजरेन्ट आदि करो की राशि का भुगतान कैश लेस व्यवस्था के अन्तर्गत पीओएस मशीन के माध्यम से कर सकते हैं।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने नागरिकों से अपील की है कि वे निगम में स्थापित पीओएस मशीन के माध्यम से निगम से संबंधित करो का भुगतान कर कैश लेस व्यवस्था को बढ़ावा देने में अपना योगदान देने के साथ ही समय की भी बचत करें।

You may have missed