January 11, 2025

केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन 20 जून को हितग्राही सम्मेलन में शामिल होगे

logo NEW

रतलाम 17 जून(इ खबरटुडे)।डॉ. हर्षवर्धन केन्द्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौधोगिकी तथा भू-विज्ञान मंत्रालय भारत शासन दिनांक 19 जून को सायं 7.15 बजे कार से रतलाम पहुॅचेगे। उनके अतिरिक्त निजी सचिव गुलशनराय बिरमानी द्वारा दिये गये दौरा कार्यक्रम अनुसार डॉ. हर्षवर्धन दिनांक 20 जून प्रातः 9.30 रतलाम में जिला पदाधिकारी व परिषद नेताओं के साथ बैठक करेगे।

वे प्रातः 10.30 बजे रंगोली सभागृह में पत्रकारों से चर्चा करेगें। इसके उपरांत डॉ.हर्षवर्धन प्रातः 11.30 बजे कालिका माता प्रागंण पर हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे। वे दोपहर 3 बजे बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ रंगोली सभागृह में बैठक करेगें। डॉ. हर्षवर्धन सायं 5 बजे रतलाम से सड़क मार्ग से कार से इंदौर के लिये प्रस्थान करेगे।

You may have missed