December 25, 2024

केजरीवाल ने की UNGA में सुषमा के भाषण की तारीफ, विश्वास ने बताया ‘भारतीय सिंहनी

k-v-k

नई दिल्ली,27अक्टुम्बर(इ खबरटुडे)। तकरीबन हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए भाषण का स्वागत करने के साथ उसकी सराहना भी की है।

कुमार विश्वास ने इस भाषण को ऐतिहासिक बताया

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस भाषण के लिए सुषमा स्वराज को बधाई भी दी है।केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है- सुषमा स्वराज जी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में बहुत ही बेहतर ढंग से भारत का पक्ष रखा। मेरी ओर से सुषमाजी को बधाई।’वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने तो सुषमा स्वराज को भारतीय सिंहनी तक कह दिया है। कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने इस भाषण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कमजोर पक्ष को तार-तार कर के रख दिया।

कुमार विश्वास ने सुषमा के हिंदी में दिए भाषण की अलग से सराहना की

विश्वास ने इस भाषण को नवाज शरीफ और पाकिस्तानी सियासतदानों के लिए चेतावनी बताया है। कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज को एक प्रखर वक्ता बताते हुए उनकी सटीक और सधी हुई हिंदी की भी प्रशंसा की है।सधे-गूंजते स्वर के पाक के लुंजपुंज पक्ष को #UNGA में तार-तार किया भारतीय सिंहनी @SushmaSwaraj ने शरीफ नामधारी नवाज व राहिल लम्पटो सुनो अब वहीं, कुमार विश्वास ने सुषमा के हिंदी में दिए भाषण की अलग से सराहना की है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के मंच से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को पाकिस्तान के आतंकी ‘शौक’ पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह के देशों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। हिंदी में दिए अपने ओजपूर्ण भाषण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पांच दिन पहले इसी मंच से पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के भाषण का बिंदुवार जवाब दिया।

शरीफ के कश्मीर राग पर सुषमा ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी इसे हमसे नहीं छीन सकता। सुषमा का यह बयान इसलिए अहम है कि पाकिस्तान बार-बार कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग करता रहता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलूचिस्तान पर पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत के लिए अब वह अछूता मुद्दा नहीं है। लेकिन सुषमा स्वराज इस मुद्दे को अब संयुक्त राष्ट्र में भी ले गई हैं। पिछले हफ्ते कश्मीर में भारत के खिलाफ मानवाधिकार हनन का आरोप लगा चुके शरीफ को सुषमा ने दो टूक कहा, उन्हें अपने घर में भी झांक कर देखना चाहिए कि बलूचिस्तान में क्या हो रहा है? बलूचियों पर होने वाला अत्याचार यातना की पराकाष्ठा है।

सुषमा ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘कुछ देशों के लिए आतंक को मदद करना शौक बन गया है। विश्व समुदाय में ऐसे देशों को कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। दुनिया को यह देखना होगा कि कौन आतंकियों को पैसा दे रहा है? कौन उन्हें हथियार दे रहा है? ऐसे देशों की पहचान करनी होगी और अगर कोई देश विश्व समुदाय के साथ शामिल नहीं होना चाहता तो उसे अलग-थलग करना होगा।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds