कृषि महोत्सव की तैयारियों हेतु निविदाऐं आमंत्रित
रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)।उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाना हैं। रतलाम जिले के 6 विकासखण्डों में 12 डीजल वाहन, 407 वाहन मय साउण्ड सिस्टम, डिस्पले (एल.ई.डी.42इंच) तथा फ्लेक्स साज सज्जा व ड्रायवर एवं डीजल सहित, कृषि महोत्सव हेतु 12 बोलेरो वाहन (वातानुकुलित) 18 दिवस के लिये वाहन योग्य ड्रायवर एवं डीजल सहित, जिले में कृषि महोत्सव हेतु प्रचार-प्रसार एवं कृषि साहित्य (फ्लेक्स, पम्पलेट एवं पोस्टर आदि की छपाई-प्रिन्टिग कार्य, जिला स्तरीय कृषि मेला आयोजन हेतु भोजन, टेंट, लाईट एवं साउण्ड सिस्टम आदि सामग्री की व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, महलवाड़ा रतलाम से निविदा प्रपत्र एवं शर्तो की जानकारी विज्ञप्ति प्रकाषन दिनांक से कृषि महोत्सव हेतु 07 अप्रैल समय दोपहर 12 बजे एवं कृषि मेले हेतु 08 अप्रैल समय दोपहर 12 बजे तक निर्धारित राषि जमा कर (षासकीय अवकाष को छोड़कर) प्राप्त कर उसी दिन दोपहर 1 बजे तक जमा करा सकते है। निविदाएं निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्राप्त होने पर स्वीकार नहीं की जावेगी। निविदा से संबंधी अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर देखी जा सकती है।