September 22, 2024

कुछ घंटे में बदल जाएगा मोदी सरकार का चेहरा,मंत्रिमंडल के फाइनल लिस्ट 19 नए चेहरे

नई दिल्ली,05 जुलाई(इ खबरटुडे)।केंद्र में मई, 2014 में सत्तारूढ़ होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में मंगलवार को यानी आज पहला बड़ा फेरबदल और विस्तार होगा. इसमें अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दलित चेहरों को प्राथमिकता मिलने की संभावना है. 19 नये चेहरे शामिल किये जायेंगे, जबकि कई स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों का कद भी बढ़ेगा. सूत्रों के मुताबिक, विस्तार में भौगोलिक और सामाजिक समीकरण के साथ-साथ केंद्र व राज्यों में अनुभवी तथा पेशेवर चेहरों को तरजीह दी  जायेगी.

अरुण जेटली को कानून मंत्रालय दिया जा सकता है
सीनियर एडवोकेट पीपी चौधरी और कैंसर विशेषज्ञ सुषाष भामरे को जगह मिलने की संभावना है. बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा  सकता है. वैसे शीर्ष मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की उम्मीद कम ही है. कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होगी. चर्चा है कि अरुण जेटली को कानून मंत्रालय दिया जा सकता है. वहीं, झारखंड से आने वाले वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को तरक्की मिल सकती है. उन्हें वाणिज्य मंत्रालय मिल सकता है. निर्मला सीतारमण का विभाग भी  बदल सकता है. पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी का प्रमोशन संभव है.
इस बीच, पीएम ने कुछ पत्रकारों से अलग से बातचीत में कहा  कि कैबिनेट में बजट की सोच व प्राथमिकताएं प्रदर्शित होंगी. उन्होंने कहा कि न्यूनतम सरकार और अधिकतम सुशासन के चार बिंदुओं के एजेंडा के मुताबिक, फाइलों का तेजी से निबटारा करने, कारोबार के माहौल को सुगम बनाने, कैबिनेट के नोट को अंतिम रूप देने के समय को कम करने और सरकार के कामकाज के ‍विषय शामिल होंगे. कैबिनेट में शामिल किये जानेवाले जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें  यूपी की अपना दल की अनुप्रिया पटेल का नाम प्रमुख है. सरकार के मुख्य प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने  ट्वीट किया कि कैबिनेट विस्तार मंगलवार की सुबह 11 बजे होगा.
ये हैं 19 नाम जिनको मिल सकती है कैबिनेट में जगह
 
  • 1. अर्जुन राम मेघवाल : वर्तमान में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. वह आचार समिति के सदस्य भी हैं.
  • 2. अनुप्रिया पटेल: वर्तमान में यूपी के मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. पटेल अपना दल के संस्थापक सोन लाल पटेल की पुत्री हैं.
  • 3. एम. जे. अकबर: एक प्रमुख भारतीय पत्रकार, लेखक और राजनेता हैं जिनका पूरा नाम मोबासर जावेद अकबर है.
  • 4. रामदास अठावले : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र
  • 5. विजय गोयल (राज्य सभा सांसद)
  • 6. एस. एस. अहलूवालिया (पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद)
  • 7. पी. पी. चौधरी (राजस्थान से भाजपा सांसद)
  • 8. सी. आर. चौधरी (राजस्थान से भाजपा सांसद)
  • 9. फग्गन सिंह कुलस्ते (मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद)
  • 10. अनिल माधव दवे (मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद)
  • 11. रमेश जिगाजीनागी (कर्नाटक से भाजपा सांसद)
  • 12. सुभाष भामरे (महाराष्ट्र से भाजपा सांसद)
  • 13. महेंद्र नाथ पांडेय (उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद)
  • 14. कृष्णा राज (उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद)
  • 15. अजय टम्टा (अल्मोड़ा से भाजपा सांसद)
  • 16. पुरुषोत्तम रूपाला (गुजरात से भाजपा सांसद)
  • 17. जसवंत सिंह भभोर (गुजरात से भाजपा सांसद)
  • 18. मनसुख मनदाविया (गुजरात से भाजपा सांसद)
  • 19. राजेन गोहैन (असम से भाजपा सांसद)

You may have missed