December 26, 2024

किसानों के पंजीयन में प्रगति नहीं पाई जाने पर कलेक्टर ने जताई सख्त नाराजगी

Medical_1x

????????????????????????????????????

रतलाम,05 सितम्बर(इ खबरटुडे)।जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए किसानो के पंजीयन किए जा रहे हैं। आज एक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विभागों के प्रति इस बात के लिए सख्त नाराजगी जताई कि किसानों की पंजीयन संख्या बहुत कम है। अधिकारी मानिटरिंग ठीक से नहीं कर रहे हैं।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पाया कि सैलाना विकासखण्ड के छावनीझोर्डिया, रावटी, शिवगढ़ तथा सरवन में कृषक पंजीयन की स्थिति अच्छी नहीं है। शिवगढ़ में मात्र 16 पंजीयन हुए हैं। रतलाम ग्रामीण के मूंदड़ी में भी मात्र 20 पंजीयन पाए गए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी

इस कार्य में प्रापर एप्रोच नहीं कर रहे हैं। उपसंचालक कृषि से कहा कि आपके मैदानी कृषि अधिकारी क्या कर रहे हैं। जिले के 80 हजार पंजीयन का लक्ष्य कैसे पूरा करोगे। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे गुरुवार की सुबह से ही फिल्ड में निकल जाएं।

उपायुक्त सहकारिता ने कहा कि सर्वर धीमा चल रहा है, इस कारण समितियों द्वारा पंजीयन कम हो रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि सिर्फ पंजीयन कार्य ही धीमे चल रहा है जबकि शासन के अन्य कार्यों के एंट्री फिर अच्छे से कैसे हो रही है। आपको फिल्ड में जाना चाहिए। बाजना क्षेत्र में भी पंजीयन संख्या में अब तक कमी पाई गई है।

कल्ोक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि किसान पंजीयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी निर्देशों को सहकारी समितियों तथा पंजीयन केन्द्रों पर चस्पा किया जाए, जिसमें पंजीयन प्रक्रिया का किसान हित में सरलीकरण किया गया है। बताया गया है कि किसान पंजीयन अब 20 सितम्बर तक होगा। समय सुबह 7.00 से रात्रि 9.00 बजे तक रहेगा।

कलेक्टर ने कहा कि किसान के द्वारा खसरा एवं वनाधिकार पट्टे में से कोई एक दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति दी जाएगी, पृथक से राजस्व विभाग का प्रमाणीकरण नहीं मांगा जाएगा। भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नहीं होगी। किसान के लिए केवल एक बैंक खाता पर्याप्त होगा, उससे दूसरे बैंक खाते की मांग नहीं की जाएगी।

संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों के पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार का सहमति या शपथ पत्र लिए जाने सम्बन्धी निर्देश नहीं हैं। इसलिए संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खातेदार द्वारा आवेदन दिए जाने पर नियमानुसार पंजीयन कराया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds