November 18, 2024

किश्तों का भुगतान कार्य होते से ही करें – कलेक्टर

हितग्राही, शौचालय बना रहे हैं या नहीं
बिजली पंचायत और संध्या चौपाल आयोजित होगी हतनारा में

रतलाम ,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज जनसंवाद कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम हतनारा का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित हो रहे मकानों के हितग्राहियों से पुछा कि वे अपने मकानों में शौचालय बना रहे हैं या नहीं। उन्होंने हितग्राहियों, सरपंच और सब इंजीनियर को अनिवार्य रूप से मकानों में शौचालय निर्मित कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने मकानों के निर्माण के दौरान निर्देशानुसार कार्य होते ही तत्काल अगली किश्तों का भुगतान हितग्राहियों के खातों में करने के भी निर्देश दिये। ग्राम पंचायत में आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों की खेती, किसानी और बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये सोमवार शाम को संध्या चौपाल और मंगलवार को बिजली पंचायत का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने हतनारा से रिगन्या रोड़ को दो दिन में चुरी डालकर दुरूस्त करने के साथ ही पानी निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिये। श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम पंचायत परिसर में पौध रोपण भी किया।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन मकानों का अवलोकन करते हुए जिन हितग्राहियों को दो या तीन किश्त जारी हो चूकी हैं उनके मकान का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माणाधीन मकानों मंे शौचालय बनवाने के साथ ही मकानों में हवा और रोशनी के लिये पर्याप्त बंदोबस्त करने को सरपंच एवं सब इंजिनियर से कहा है। हितग्राहियों से मकानों में बनने वाले शौचालय के स्थान के बारे में भी कलेक्टर ने पड़ताल की। सरपंच को निर्देशित किया गया कि शौचालय निर्माण के उपरांत उनका उपयोग भी सुनिश्चित कराया जाये। ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यो की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मिस्त्रीयांे की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में सीसी रोड़ का अवलोकन करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सेामेश मिश्रा ने जनपद पंचायत रतलाम के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा को पूर्ण हो चूकी सीसी रोड़ के भुगतान करने और नई सीसी रोड़ के लिये डिमाण्ड डालने के निर्देश मौका स्थल पर दिये।

सीसी रोड़ मशीन के लिये स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण दिलाया जायेगा
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को ग्राम पंचायत हतनारा में सीसी रोड़ के अवलोकन के दौरान सरपंच द्वारा बताया गया कि सीसी रोड़ मात्र 15 दिन मंे पूर्ण कर दी गई है। कार्य की गति और गुणवत्ता को देखते हुए कलेक्टर ने जिले मंे विभिन्न स्वरोजगार योजनाआंे के अंतर्गत युवाओं को मशीन क्रय कराये जाने हेतु ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिये प्रकरण बनाने के निर्देश दिये है। सरपंच द्वारा बताया गया कि सीसी रोड़ की मशीन की लागत लगभग 35 लाख है। मशीन से कार्य भी तीव्रगति से गुणवत्ता पूर्ण होता है।

सोमवार शाम को आयोजित होगी संध्या चौपाल
कलेक्टर ने ग्राम हतनारा में सोमवार सायकालं 6 बजे 8 बजे के मध्य संध्या चौपाल के आयोजन के निर्देश आज जनसंवाद कार्यक्रम में दिये। संध्या चौपाल में उद्यानिकी, कृषि, पशुपालन, आत्मा प्रोजेक्ट, परियोजना अधिकारी मनरेगा और कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ग्रामीणों की प्याज, लहसन, सोयाबीन, अमरूद, संतरा इत्यादि फसलों के बारे में किसानांे की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेगें। जनसंवाद में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी कि अधिकारी, कर्मचारी कभी आते नहीं और आवश्यक जानकारियॉ देते नहीं। कलेक्टर ने जनसंवाद में कहा कि संध्या चौपाल में न सिर्फ समस्याआंे का समाधान किया जायेगा अपितु पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु प्रयत्न किये जायेगे। ग्राम पंचायत में ही योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु आवश्यक ऑनलाईन पंजीयन संबंधी कार्यवाही भी की जायेगी। जो भी हितग्राही लाभ लेना चाहते हैं वे पावती, ऋण पुस्तिका, बैंक खाता, आधार कार्ड, वोटर आई.डी., खसरा नकल इत्यादि दस्तावेज अपने साथ लेकर आये।

मंगलवार को बिजली पंचायत होगी
कलेक्टर ने ग्राम हतनारा में ग्रामीणों द्वारा बिजली संबंधी शिकायतें किये जाने पर अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि. रतलाम बी.एल.चौहान को आगामी मंगलवार को दोपहर 1 बजे बिजली पंचायत आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओ के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने कहा हैं कि पंचायत में बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं से होने वाले फायदांे से भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाये। योजनाओं की जानकारी पहले ही ग्राम पंचायत के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाये ताकि लाभ प्राप्ति के इच्छुक हितग्राही आवश्यक दस्तावेज संकलित कर लें। मंगलवार को आवेदन नहीं दिये जाये पूर्व से प्राप्त आवेदन पत्रों एवं शिकायतों का निराकरण किया जाये।

15 अगस्त तक ग्राम पंचायत होगी खुले से शौच मुक्त
जनसंवाद में सरपंच एवं समस्त ग्रामीणों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि शेष रहे समस्त परिवारों के घरों में 15 अगस्त 2017 तक शौचालयों का निर्माण करा लिया जायेगा। सरपंच ने बताया कि 15 अगस्त को ग्राम को खुले से शौच मुक्त हर हाल में किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने समस्त उपस्थित जनों को गॉव में स्वच्छता बनाये रखने के लिये और अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलायी।

You may have missed