December 24, 2024

किडनी रोग एवं मुत्र मार्ग संबंधी शिविर का आयोजन 29 मई

KIDNEY
रतलाम 23 मई (इ खबरटुडे)।  रतलाम जिले में किडनी रोग एवं मुत्र मार्ग संबंधी रोग की जॉच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 29 मई को जिला चिकित्सालय पर प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जायेगा। 
शिविर का आयोजन ग्रेटर कैलाश अस्पताल इंदौर द्वारा डॉ. अनिल बन्डी एम.एस.लेप्रोस्कोपीक युरोलॉजीस्ट, डॉ.असद रियाज एम.डी.,डी.एम नेफ्रोलॉजीस्ट (गोल्ड मेडिलिस्ट) की उपस्थिति में किया जायेगा। शिविर में चिकित्सकों द्वारा सभी आयु वर्ग की निःशुल्क जॉच की जायेगी। शासन द्वारा राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों में मुत्र रोग होने पर चिन्हित बिमारियों खास कर किडनी ऑपरेशन/ट्रांसप्लांट हेतु निःशुल्क उपचार की सहायता प्रदान की जाती है।
स्वास्थ्य विभाग जिला रतलाम द्वारा अपील की जाती हैं कि जो भी हितग्राही शिविर में आकर अपनी मुत्र एवं किडनी रोग संबंधी जॉच कराने चाहते है वे शिविर में आकर लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये सरदारसिंह कायस्थ मो.नम्बर 86026-55515 एवं कमल मालवीय मो.नम्बर 83495-19543 पर सम्पर्क कर सकते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds