January 12, 2025

काॅलोनाईजर व पूर्व नगर निगम आयुक्त की होगी एफआईआर

News No. 140 (1)

आरटीओ को शोकाज़ नोटिस

समाधान आॅनलाईन में निराकरण में लापरवाही पर रूकेगी वेतन वृद्धियाॅ

रतलाम,01 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज समयसीमा की बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने आरटीओ कार्यालय में एजेंट प्रथा पर रोक नहीं लगा पाने के लिये आरटीओ को शोकाज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। रहवासियों को मूलभुत सूविधाएंे उपलब्ध नहीं कराने के बावजुद काॅलोनाईजर को प्रमाण पत्र देने वाले पूर्व नगर निगम आयुक्त और संबंधित काॅलोनाईजर के विरूद्ध जाॅच उपरांत एफ.आई.आर.दर्ज कराने के निर्देश भी दिये।

कम्प्युटर कार्य में कोताही बरतने वाले लिपिकों की होगी विभागीय जाॅच

उन्होने ई-गवर्नेस के माध्यम से विभिन्न कार्यालय में कार्यरत लिपिकों को प्रशिक्षण के बावजुद कार्य नहीं करने वाले लिपिकों के विरूद्ध विभागीय जाॅच के निर्देश बैठक में दिये। कलेक्टर ने समाधान आॅनलाईन में लेवल-वन एवं टू पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर जिम्मेदारों की एक-एक वेतन वृद्धियाॅ रोके जाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारी कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतेगे उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ताकि प्रशासनिक स्तर पर हुई लापरवाही का खामियाजा जनता को नहीं भुगतना पड़े।

समयसीमा की बैठक में समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम अंतर्गत लेवल -चार तक पहुॅचने तक समस्याओं के समाधान नहीं होने पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि लेवल-वन और लेवल – टू तक ही समस्याआंे का निराकरण हो जाना चाहिए। बावजुद इसके समस्याऐं उच्च स्तर तक पहुॅच रही है। कलेक्टर ने ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये है। बैठक में समाधान आॅनलाईन प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना द्वारा बताया गया कि लेवल-चार पर मौजूद 29 समस्याओं मंे सर्वाधिक 12 नगर निगम रतलाम की है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक बैठक में पूर्ववत इसकी समीक्षा होगी और निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों की हर बार एक-एक वेतन वृद्धि रोकी जायेगी। उन्होने समाधान आॅनलाईन की शिकायतों के निराकरण में जिला स्तर पर होने वाली कार्यवाही की सतत माॅनीटरिंग के लिये एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला को निर्देशित किया।

बानो बी को राशन मिला या नहीं
कलेक्टर ने गत दिनों जन सुनवाई में उचित मूल्य की दुकान से विगत चार माह से राशन नहीं मिलने संबंधी शिकायत लेकर आयी वृद्ध महिला बानो बी को राशन मिलने की पड़ताल जिला आपूर्ति अधिकारी से की। उन्होने जानना चाहा कि बानो बी को राशन मिला हैं या नहीं। आपूर्ति अधिकारी आर.सी. जांगड़े ने बताया कि बानो बी को इस माह भी राशन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। कारण स्पष्ट किया गया कि उम्रदराज होने के कारण उसके अंगुठे के निशान मशीन पर नहीं आ रहे है। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय नियमों के कारण पात्रता प्राप्त जरूरतमंद हितग्राही को लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता है। तत्काल वृद्ध महिला को राशन उपलब्ध कराये जाना सुनिश्चित करें।

कण्डम वाहन निलाम नहीं करने पर निलम्बन के आदेश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने वाहन निलामी के लिये नियमानुसार कार्यवाही करने में कोताही बरतने वाले वाहन शाखा प्रभारी जिला चिकित्सालय रतलाम अजय सोलंकी को निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर ननावरे द्वारा बताया गया कि शाखा प्रभारी द्वारा भोपाल वार्तालाप एवं पत्राचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर द्वारा नियमों का पालन किये जाने हेतु पूर्व में ही स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये जा चूके है। विगत एक साल से अस्पताल परीसर में पड़े हुए कण्डम वाहनों की निलामी की प्रक्रिया चल रही है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्थानीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही कर वाहनो की निलामी की जाये। निलामी संबंधी सूचना वरिष्ठ स्तर पर प्रेषित की जाये। बावजुद इसके प्रक्रिया पूरी न की जाकर वरिष्ठ स्तर से मार्गदर्शन मांगे जाने संबंधी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बैठक में दी गई।

आरटीओ को कारण बताओं सूचना पत्र
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में एजेंट प्रथा पर नकेल कसने में अब तक नाकाम रहे आरटीओ संतोष मालवीय को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश एडीएम को दिये। उन्होने एसडीएम शहर से जानना चाहा कि अब तक आरटीओ कार्यालय में सक्रिय कितने दलालांे के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर जेल भेजा गया है। एसडीएम शहर सुनील झा ने बताया कि 6 दलालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई हैं, तीन को नोटिस भेजा गया हैं और दस के विरूद्ध कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये।

प्रशिक्षण के बाद भी कार्य करने में अनाकनी, विभागीय जाॅच
विभिन्न विभागों में कार्यरत लिपिकों के द्वारा कम्प्युटर पर कार्य नहीं करने के कारण आमजनता को होने वाले नुकसानों से बचाने के लिये ई-गवर्नेस विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद भी लिपिकों के द्वारा कार्य में अरूचि दिखाई जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है। आज समीक्षा बैठक में आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि दो लिपिकांे के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी कम्प्युटर पर कार्य नहीं किया जा रहा हैं। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से लिपिकों की जानकारी चाही है। उन्होने कहा हैं कि या तो लिपिकों के द्वारा गम्भीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया हैं या फिर वे कार्य में रूचि नहीं लेकर स्वयं ही अपनी लापरवाही को सिद्ध कर रहे है। कलेक्टर ने एडीएम को ऐसे समस्त प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद भी कम्प्युटर कार्य नहीं करने वाले लिपिकों के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित करने के निर्देश दिये।

जाॅच होगी और धोखाधड़ी संबंधी एफआईआर भी होगी
वार्ड क्रमंाक 27 के पार्षद मोहम्मद सलीम मेव के द्वारा काॅलोनाईजरों के शिकार व पीड़ित रहवासियों को मूलभुत सुविधाऐं प्रदान करने की मांग पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जाॅच के निर्देश दिये है। बैठक में समीक्षा के दौरान शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि काॅलोनाईजर द्वारा मूलभुत सुविधाऐं विकसित करने संबंधी दावा किया गया है। काॅलोनी में सभी सुविधाऐं होने संबंधी प्रमाण पत्र भी तत्कालिन नगर निगम आयुक्त के द्वारा दिया गया। कलेक्टर ने वार्ड क्रमंाक 27 में काॅलोनाईजर द्वारा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी झुठा दावा और नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र जारी किये जाने की जाॅच के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि जाॅच में तथ्य झुठे पाये जाते हैं तो धोखाधड़ी संबंधी एफआईआर संबंधित काॅलोनाईजरों और तत्कालिन नगर निगम आयुक्त के विरूद्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती करें
कलेक्टर ने कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सुषमा भदोरिया को जिले में हटायी गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के स्थान पर नवीन भर्ती के निर्देश दिये है। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि भर्ती की प्रक्रिया राज्य स्तर से की जाती हैं। कलेक्टर ने उनसे नियमों की प्रति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती संबंधी आंगनवाड़ी केन्द्र के क्षेत्र से ही होती हैं। ऐसी स्थिति में राज्य स्तर से भर्ती की जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने कहा कि संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्र और ग्राम पंचायत कार्यालय में भर्ती संबंधी विज्ञापन चस्पा किया जाये। क्षेत्र में मुनादी करवायी जाये और भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये। इसके पूर्व आवश्यक औपचारिकताऐं पूरी कर लें। कलेक्टर ने रिक्त पदो ंके विरूद्ध तत्काल भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

श्रम विभाग को तत्काल एक करोड़ रूपये जारी करने के निर्देश
भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली सहायता राशि के लिये श्रमाधिकारी को तत्काल एक करोड़ रूपये की राशि जारी करने के निर्देश। समयसीमा की बैठक में दिये। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के दो बच्चों को मिलने वाली शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 में 38 हजार 53 बच्चों को तीन करोड़ 59 लाख 81 हजार पाॅच सौ रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जानी है। इसी प्रकार श्रमिकों के सात हजार 940 मेघावी छात्र-छात्राओं को नगद प्रोत्साहन योजनान्तर्गत रूपये दो करोड़ 37 लाख 93 हजार की राशि देय है। उक्त राशि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों के माध्यम से दी जानी है। कलेक्टर ने जिले में मौजूद बजट एक करोड़ रूपये को तत्काल सभी जनपदों को अनुपातिक रूप से जारी करने के निर्देश दिये है।

You may have missed