January 23, 2025

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लावारिस का किया अंतिम संस्कार

antimsankar

रतलाम,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 जुलाई को रेलवे डिस्पेंसरी के पास मृत अवस्था में एक पुरुष जिसकी उम्र 65 वर्ष के लगभग दाहिने हाथ पर हनुमान जी का चित्र बना हुआ एवं दाढ़ी बढ़ी हुई जीआरपी रेलवे को मिला।

काफी खोजबीन करने के पश्चात भी परिवार जन का पता नहीं मिलने पर उसका अंतिम संस्कार भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से समाजसेवी गोविंद काकानी, एएसआई भूरालाल मंडोड एवं आरक्षक सोमित जाट की उपस्थिति में विधि विधान से किया गया। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ,समन्वय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

You may have missed