January 23, 2025

कस्तूरबा नगर में चैन लूट का प्रयास विफल,चैन लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में

chain snatching

रतलाम,1 जून (इ खबरटुडे)। शहर में अपराधी तत्वों की सक्रियता बढती जा रही है। शनिवार सुबह कस्तूरबा नगर में मन्दिर से घर लौट रही एक महिला के गले से चैन लूटने का प्रयास किया गया,,लेकिन महिला की सतर्कता के चलते लुटेरों का प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूटेरों को धरदबोचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,विद्याविहार कालोनी निवासी साधना पति स्व. पूनमचंद मांडोत सुबह करीब पौने दस बजे मंदिर में दर्शन करके अपने घर लौट रही थी। वह घर के पास ही पंहुची थी,कि उसी समय मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने उनके गले पर झपट्टा मार कर चैन छीनने की कोशिश की। श्रीमती मांडोत की सतर्कता के चलते लूटेरे चैन ले जाने में सफल नहीं हो पाए। घटना के तुरंत बाद श्रीमती मांडोत अपने भाई प्रदीप जैन के साथ औद्योगिक थाने पर पंहुची और उन्होने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। चैन लूट के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और जल्दी ही पुलिस को आरोपियों की जानकारी मिल गई। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को धरदबोचा।
पुलिस के अनुसार,पकडे गए आरोपियों के नाम विकास पिता राधेश्याम नि.आंबेडकर नगर और प्रदीप शर्मा पिता जीतेन्द्र शर्मा नि.थावरिया बाजार है। दोनो आरोपी नशे के आदी है और नशे की तलब को पूरा करने के लिए चैन स्नैचिंग जैसे अपराध करते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

You may have missed