December 25, 2024

कश्मीर में युवाओं को भड़का रहे प्रतिबंधित सऊदी और पाक चैनल

kashmir

श्रीनगर,05 मई (इ खबरटुडे)। कश्मीर में पथराव करते युवा और उन्हें खदेड़ते सुरक्षाबलों की तस्वीर आम हो गई है। घाटी के युवाओं में सेना और सरकार के प्रति इस गुस्से को सिर्फ आतंकी ही नहीं बल्कि सऊदी अरब और पाकिस्तान को टीवी चैनल्स भी भड़का रहे हैं। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर में प्राइवेट केबल नेटवर्क के जरिए सऊदी और पाकिस्तान के करीब 50 से ज्यादा चैनल चलते हैं।

इनमें से कई चैनल तो ऐसे हैं जो कि प्रतिबंधित हैं और इन प्रतिबंधित चैनलों में जाकिर नाइक का चैनल पीस टीवी भी शामिल है। कश्मीर में हांलांकि सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स है लेकिन ज्यादातर लोग प्राइवेट केबल को ही प्राथमिकता देते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अकेले श्रीनगर में ही 50,000 से ज्यादा केबल कनेक्शन हैं और इसकी वजह है कि इस पर पाकिस्तानी और सऊदी चैनल्स देखे जा सकते हैं।

इन प्राइवेट केबल के जरिए सऊदी सुन्नाह, सऊदी कुरान, अल अरेबिया, पैगाम, हिदायत, नूर, मदानी, सहर, कर्बला, अहलीबात, फलक, जियो न्यूज, डॉन न्यूज जैसे पाकिस्तानी और सऊदी चैनल दिखाए जाते हैं। गौरतलब है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इन चैनलों पर रोक लगाई गई है। ये प्रतिबंधित चैनल कश्मीर के अलावा देश के बाकी हिस्सों में नहीं दिखाए जाते हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर इन चैनलों के नाम अनुमति वाली लिस्ट में नहीं हैं। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कुछ सऊदी चैनल कट्टरवादी विचारधारा को फैलाने का काम कर रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds