December 26, 2024

कश्मीर की चिंता न करें, दिग्विजय सिंह के हाथ से तो भोपाल भी फिसल गया: उमा भारती

uma bharti

टीकमगढ़,12 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के कश्मीर पर दिए बयान पर सोमवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कश्मीर की चिंता न करें। कुछ नहीं फिसलेगा। भोपाल उनके हाथ से फिसल गया तो सब कुछ फिसलता हुआ ही नजर आ रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि नेहरू से लेकर आज तक किसी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की हिम्मत नहीं की। मोदी और अमित शाह ने अनुच्छेद 370 खत्म करके हिम्मत दिखाई है। गौरतलब है कि सीहोर में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कश्मीर समस्या का समाधान जल्द होना चाहिए। नहीं तो वह हमारे हाथ से निकल जाएगा।

टीकमगढ़ दौरे पर आई उमा भारती ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पार्टी नाम की कोई चीज नहीं बची है। हर कोई अपनी व्यक्तिगत अलग-अलग राय दे रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता। साथ ही उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की हालत खराब हो गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds