January 23, 2025

कला एवं विज्ञान महाविद्यालय का पूर्व छात्र मिलन समारोह 14 नवंबर को

कालेज के दिनों की यादें ताजा करेंगे देश विदेश में रह रहे पूर्व छात्र

रतलाम,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के सबसे पुराने और वर्तमान में अग्रणी महाविद्यालय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय का पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह 14 नवंबर 2016 को प्रात: दस बजे महाविद्यालय परिसर में होगा। यह निर्णय बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित पूर्व छात्रों की एक बैठक में लिया गया।
महाविध्यालय के प्राचार्य डॉ.एसके जोशी ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह के लिए  पत्रकार तुषार कोठारी को संयोजक तथा  एडवोकेट सतीश त्रिपाठी को समन्वयक मनोनीत किया गया है। मिलन समारोह के सफल आयोजन के लिए एक सलाहकार मण्डल का भी गठन किया गया है। इसमें  डॉ.संजय वाते,प्रो.पदमा भामरा,हेमन्त भट्ट,आरिफ कुरैशी,कमलेश पाण्डेय,विनोद संघवी,कमलसिंह यादव,राजेश मूणत,नीरज शुक्ला और कमलसिंह जादव को सर्वानुमति से शामिल किया गया है। मिलन समारोह में पूर्व विद्यार्थियों के पंजीयन एवं सम्मेलन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए कालेज में डॉ.शिरीष मेहरा और नीलेश शुक्ला से सम्पर्क किया जा सकता है। समारोह के लिए पंजीयन प्रक्रिया 3 नवंबर से महाविद्यालय में प्रारंभ होगी। मिलन समारोह में देश विदेश के पूर्व छात्र शामिल होंगे और कालेज के दिनों के अपने अनुभव साझा करेंगे।

You may have missed