December 26, 2024

कर्नाटक के 25वें सीएम के तौर पर बीएस येदियुरप्‍पा ने ली शपथ

bs-yeddyurappa-oath-ceremony_625x300_1526528095156

नई दिल्ली,17 मई(इ खबरटुडे)। कर्नाटक का नाटक जो रात भर दिल्ली में चलता रहा उसमें फिलहाल बीजेपी पहला राउंड जीतती नज़र आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की शपथ को टालने की मांग मानने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने फ़ैसले में कहा कि वो राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकते और शपथ पर रोक नहीं लगाई जा सकती, लेकिन कांग्रेस के लिए भी इस फ़ैसले में कुछ राहत की बात दिखाई देती है. पहली तो कोर्ट ने रात भर इस मामले में सुनवाई की. कोर्ट के इस फ़ैसले को येदियुरप्पा के लिए बड़ी राहत की तौर पर देखा जा रहा है. देर रात तक तो उनके शपथ पर ख़तरे के बादल मंडरा रहे थे वो अब छंट गए हैं.

कर्नाटक के 25वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर बीएस येदियुरप्‍पा ने ली सीएम पद की शपथ
– बीएस येदियुरप्‍पा ने राजभवन में ली मुख्‍यमंत्री मंत्री पद की शपथ
– कर्नाटक: बीएस येदियुरप्‍पा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचे, थोड़ी देर में लेंगे शपथ
– राजभवन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे, थोड़ी देर येदियुरप्‍पा लेंगे शपथ
– बीएस येदियुरप्‍पा के शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान पहु्ंचे.
– कर्नाटक: बीएस येदियुरप्‍पा राजभवन में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए घर से हुए रवाना

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds