January 5, 2025

‘एयरलिफ्ट’ आपको भारतीय होने पर गर्व कराएगी : अक्षय कुमार

airliftig
मुंबई,30 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के सबसे बड़े अभियान पर आधारित है और यह हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराने वाली फिल्म होगी।

,एयरलिफ्ट, एक सच्ची कहानी
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एयरलिफ्ट, एक सच्ची कहानी है जो आपको भारतीय होने का गर्व कराएगी। 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।’’ इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है। इसमें निमरत कौर और पूरब कोहली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

You may have missed