November 18, 2024

एडवेंचर का गढ़ धोलावाड़ बनेगा और मनोहारी

बल्क बुकिंग पर भोजन और चाय फ्री

रतलाम ,06अप्रैल (इ खबरटुडे)। धोलावाड़ ईको टूरिज्म पार्क को और मनोहारी बनाने के लिये कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने ईको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ प्रषासकीय समिति सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने धोलावाड़ पार्क में सभी पर्यटकों को उपलब्ध कराये गये इंतजामोें को ओर बेहतर बनाने के निर्देष दिये ताकि पर्यटक और ज्यादा आनंद उठा सके। उन्होने वाटर झोन, एडवेंचर झोन, फन झोन आदि क्षेत्रों में बरसात के समय के लिये आवष्यक तैयारियों के बारे में चर्चा की।

उन्होने कहा कि बारिष के समय भी पर्यटक धोलावाड़ पार्क में आनंद ले सके एवं पार्क को चालु रखा जा सके। इस बाबत सभी सम्भावनाऐं तलाषी जाये। चालीस से अधिक पर्यटकों द्वारा ग्रुप में काम्बो पैक की बुकिंग कराने पर भोजन और चाय व्यवस्था निःषुल्क कराने के लिये भी निर्देष दिये। उन्होने एडवेंचर पार्क में की जा रही आय-व्यय, गतिविधि एवं विद्युत व्यवस्था स्थान-स्थान पर साईन बोर्ड लगाने, खुले क्षेत्र में ब्रेंचेस लगाने, काउटर के लिये टेबल व्यवस्था, ब्रोसर तैयार करने आदि के संबंध में विस्तार से निर्देष दिये।

 

बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह, सहायक कलेक्टर ऋतुराजसिंह, एडीएम डाॅ. कैलाष बुन्देला, एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा, परियोजना अधिकारी एवं रतलाम पर्यटन विकास परिषद के सचिव एस.कुमार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एच.के.मालवीय, मत्स्य पालन अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed