January 23, 2025
DSC_9743

शहर के युवा, नागरिकों एवं अधिकारियों ने की सहभागिता

रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम राहुल धोटे सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने उत्साह पूर्वक दौड़ में शामिल होकर एकता के संदेश को प्रसारित किया।

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय एकता के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बच्चे, बड़ों, नौजवानों सभी ने सहभागिता कर एकता और अखंडता का संदेश दिया। दौड़ लोकेन्द्र टाकीज, न्यू रोड़, दो बत्ती चौराहा होते हुए स्टेडियम मार्केट पर समाप्त हुई।

कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने उपस्थितजनों को एकता की शपथ दिलवाई। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। इस अवसर पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, विद्यार्थी, खिलाड़ी, एनसीसी एवं स्काउट्स के सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed