एक नवम्बर को ‘‘मध्यप्रदेश दिवस’’ मनाया जायेगा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में चर्चा 24 अक्टूबर को
रतलाम 22 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर 2016 को मध्यप्रदेश दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत जिला स्तर पर मुख्य समारोह प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा एवं राष्ट्रगान होगा तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा।
विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्वरूप भी जिला स्तर के कार्यक्रम के अनुरूप होगा। विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उस विकासखण्ड मुख्यालय के माननीय विधायक होगे। यदि माननीय विधायक के क्षेत्र में दो विकासखण्ड मुख्यालय हैं तो वे किसी एक का चयन कर सकेगे। जिला कलेक्टर माननीय विधायकगण से आवश्यक समन्वय करेगे। ऐसे विकासखण्ड जहां माननीय विधायक उपलब्ध नहीं हो पाए वहां संबंधित जनपद अध्यक्ष मुख्य अतिथि होगे। इसी प्रकार नगर पालिक/नगर पंचायत स्तर पर विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका/नगर परिषद में पृथक से कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। विकासखण्ड मुख्यालय से भिन्न स्थान पर स्थित नगर पालिका/नगर परिषद के क्षेत्र में भी उपरोक्तानुसार ही कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि संबंधित स्थानीय निकाय के अध्यक्ष होगे।
अपर कलेक्टर, जिला रतलाम ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा एवं कार्यवाही दिनांक 24 अक्टूबर को आयोजित बैठक में की जायेगी।
24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जायेगा
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया हैं कि प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर जहां संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज उपलब्ध हो, राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज महत्वपूर्ण सरकारी भवनों पर फहराया जा सकेगा।