November 18, 2024

उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण 07 मार्च को

इच्छुक उद्यमी आॅनलाईन आवेदन करें

रतलाम 28 फरवरी(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (उ) लिमिटेड उज्जैन द्वारा विकसित किए जा रहे नवीन औद्योगिक क्षेत्र नमकीन क्लस्टर करमदी जिला रतलाम में नमकीन एवं संबंधित खाद्य पदार्थो के निर्माण संबंधी औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि का आॅनलाईन आवंटन जारी है। माह फरवरी तक इस क्षेत्र के कुल 124 भूखण्डों में से कुल 54 भूखण्डों हेतु पात्र इकाईयों के आवेदन प्राप्त होकर भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा रही है तथा शेष 70 भूखण्ड आॅनलाईन आवंटन हेतु उपलब्ध है।

इच्छुक उद्यमी रिक्त भूखण्ड के लिए निगम की वेबसाईट पर अवलोकन कर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। औद्योगिक क्षेत्र करमदी में भूमि आवंटन के प्राप्त आवेदनों एवं नवीन उद्यमियों को आने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं का निराकरण मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (उ) लि. उज्जैन के अधिकारियों द्वारा दिनांक 07 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम पर किया जायेगा। साथ ही समस्त आवेदकों एवं नवीन उद्यामियों से उक्त दिनांक को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर समस्या का निराकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया है।

You may have missed