January 23, 2025

उज्जैन में छह नए मरीज मिले, नए इलाकों में पहुंचा संक्रमण

corona

मालवा-निमाड़ ,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। उज्जैन शहर में मंगलवार को छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें एक विधायक के पीए के भाई और नर्स शामिल है। संक्रमण नए इलाकों में भी फैला है। इसके बाद कुछ और इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया।

स्वजनों को क्वारंटाइन करने के साथ सर्वे भी शुरू किया गया है। उज्जैन जिले में अब तक 37 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल शामिल हैं। चार मरीज ठीक हुए हैं।

शेष का इलाज आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को 77 रिपोर्टें आईं। इनमें से छह पॉजिटिव थीं। नए संक्रमितों में निकास चौराहा, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, पटेल कॉलोनी के एक एक मरीज शामिल हैं। शेष तीन रवींद्र नाथ टैगोर मार्ग के हैं।

देवास में कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत, एक नया केस भी
देवास के रेवाबाग निवासी कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत हो गई। इसका चार दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक अन्य महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की यह छठी मौत थी। जिले में अब तक 20 मरीज मिले हैं।

धार : मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरल को हटाया
धार जिले में मंगलवार को 37 रिपोर्टें निगेटिव आईं। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव 35 मरीज मिले जबकि एक की मृत्यु हो चुकी है। पूरे मामले में शासन और प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही माना है।

तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर पूर्व में धार में पदस्थ रह चुके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी पनिका को बालाघाट से धार पदस्थ किया गया है। सिविल सर्जन का दायित्व डॉ. सरल से पहले ही ले लिया गया है और उनके स्थान पर डॉ. अनिल वर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है। जिले में अभी भी डेढ़ सौ जांच रिपोर्टें आना शेष हैं।

मप्र सीमा : लापरवाही का मेला, उधर 66 रिपोर्ट आई निगेटिव
बड़वानी-सेंधवा। महाराष्ट्र से मप्र की ओर आ रहे मजदूरों और लोगों को पुलिस द्वारा सीमा स्थित मंदिर परिसर के बड़े शेड में रोका जा रहा है। मंगलवार को शेड में रोके गए सैकड़ों लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे और न ही कोई जिम्मेदार इन्हें समझाइश देने वाला नजर आया। एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा कि सी को नहीं छोड़ा जा रहा है। एसपी डीआर तेनीवार ने कहा कि मैं व्यवस्था दुरुस्त करवाता हूं।

You may have missed