उज्जैन में 11 नए पॉजिटिव मिले, 5 और मौत की पुष्टि
उज्जैन,05 मई (इ खबर टुडे)।उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को फिर 11 नए केस आए, वहीं पांच मौतें भी दर्ज की गईं। अब तक जिले में मृतकों का आंकड़ा 40 पर पहुंच गया है।
कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 187 है। इनमें से तीन मरीज रतलाम में भर्ती हैं। जिले का डेथ रेट 22 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यहां 21 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
14 दिनों में 27 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है। रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की भी इलाज के दौरान आरडी गार्डी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद एक बार फिर यहां की इलाज की व्यवस्थाओं पर सावल उठे हैं। पार्षद का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अव्यवस्थाओं के बारे में बताया था। नौ मरीज ठीक हुए जिले में कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी है। सोमवार को नौ मरीज ठीक हुए।