December 26, 2024

ईडी की बड़ी कार्रवाई हांगकांग में रखे नीरव और मेहुल के 1350 करोड़ के हीरे भारत लाए गए

mehul_choksi_nirav_modi_

नई दिल्ली,10जून (इ खबर टुडे)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी हांगकांग से 2300 किलो वजनी तराशे हुए हीरे और मोती भारत लेकर आया है।

1350 करोड़ रुपये कीमत के ये हीरे–मोती नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों से संबंधित हैं। दोनों आरोपित वांछित भगोड़े हैं। नीरव अभी लंदन में है और उसके भारत प्रत्यर्पण की कानूनी कार्रवाई चल रही है।

सभी कानूनी औपचारिकता पूरी की
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों के हीरे और मोती 108 खेप में मुंबई लाए गए। इनमें से 32 खेप नीरव मोदी द्वारा नियंत्रित विदेशों में स्थित कंपनियों की हैं। बाकी खेप मेहुल चोकसी की कंपनियों की हैं। इन खेपों में हीरे- मोती के साथ चांदी के आभूषण भी हैं। इन सबकी कुल कीमत 1350 करोड़ रुपये है। ईडी ने हांगकांग से इन बेशकीमती चीजों को भारत लाने के लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं।

दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चल रही है जांच
14000 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाला मामले में ईडी दोनों आरोपितों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रहा है। इसी एक्ट के तहत ही ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों की ये बेशकीमती चीजें जब्त की हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds