November 18, 2024

ईज-ऑफ डूंइग बिजनेस के अंतर्गत दूकान एवं स्थापनाओं का पंजीयन एक कार्य दिवस में जारी करने की सुविधा

रतलाम ,18 अगस्त (इ खबर टुडे )।श्रम विभाग ‘ईज -ऑफ -डूंइग बिजनेस के अंतर्गत म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 (गुमास्ता) में पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदन अनिर्वायतः एक कार्य दिवस में जारी किया जावेगे। इस स्थिति में पंजीयन पूर्व भौतिक सत्रूापन करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। यद्यपि आवेदन के समय अपलोड की गयी जानकारी/दस्तावेजों के सत्यता की जिम्मेदारी आवेदक स्वयं की होगी।आवेदन सीधे श्रम सेवा पोर्टल (labour.mp.gov.in) के माध्यम से अथवा एम.पी.ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से किये जा सकते है। आवेदन पश्चात एसएमएस के माध्यम से डॉकेट नंबर एवं पासवर्ड प्रदाय किया जावेगा एवं एक कार्य दिवस में पंजीयन डाउनलोड किया जा सकेगा।

You may have missed