इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेंट सिस्टम से तैयार किया जा रहा है डाटा बेस
रतलाम,08 अगस्त(इ खबरटुडे)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव में ड्यूटी लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का राज्य स्तरीय डाटा बेस तैयार करने के कार्य हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा एक विशेष आनलाइन साफ्टवेयर इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेंट सिस्टम में विगत 3 अगस्त से प्रविष्ठि का कार्य किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि डाटा बेस हेतु विशेष साफ्टवेयर में केन्द्र एवं राज्य शासन के सभी जिला स्तरीय कार्यालयों द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन के उपक्रम, बैंक, एलआईसी आदि को पृथक-पृथक लागइन, आईडी तथा पासवर्ड जिला निर्वाचन कार्यालय रतलाम के माध्यम से एसएमएस तथा ई-मेल द्वारा एनआईसी के जिला कार्यालय रतलाम से प्रदाय किए जाएंगे। यह कार्य दो दिवस में अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना है।
अधिकारियों, कर्मचारियों के डाटाबेस का उपयोग आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के विभिन्न कार्यों जैसे मतदान केन्द्र पर मतदान दलों को रेण्डमाईज आधार पर लगाना, माइकोआर्ब्जवर, सेक्टर आफिसर, निर्वाचन व्यय निगरानी की विभिन्न टीमों जैसे सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाईंग स्क्वाड, एसएसटी टीम, एकाउंटिंग टीम आदि हेतु ड्यूटी लगाने में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका शर्मा द्वारा समस्त केन्द्र एवं राज्य शासन, बैंक, एलआईसी, शासन के उपक्रमों, नगरीय निकायों के सभी जिला एवं खण्ड स्तरीय कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रारुप-1 की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि संबंधितों को यूजर आईडी व पासवर्ड दिया जा सके।