December 23, 2024

इ खबर टुडे के सभी पाठको को इ खबरटुडे परिवार की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

diwali

विवेक राही

दीवाली या दीपावली अर्थात “रोशनी का त्योहार” शरद ऋतु (उत्तरी गोलार्द्ध) में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन हिंदू त्योहार है। दीवाली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली त्योहारों में से एक है। यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है।

इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात् ‘अंधेरे से ज्योति अर्थात प्रकाश की ओर जाइए’ यह उपनिषदों की आज्ञा है। इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। जैन धर्म के लोग इसे महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाते हैं तथा सिख समुदाय इसे बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाता है।

सीमा पे वो लड़े इसलिए गांव,शहर में दिवाली आई है दीये उनके घर के बुजाके दिवाली आई है.तुम्हारे आनंद के साथ दुःख उनका भी याद रखना तुम्हारे घर पर एक दिया उन जवानों के लिए भी रखना ।ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,धन और शौहरत की बौछार करे,दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..’इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे!एक बार पुनः इ खबर टुडे के सभी पाठको को इ खबरटुडे परिवार की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds