January 23, 2025

आलीराजपुर में परिवार के साथ वोट डालने पहुंची दुल्‍हन

vote45_2
झाबुआ 21 नवंबर ईख़बर टुडे।आलीराजपुर क्षेत्र में एक दुल्‍हन परिवार के साथ वोट डालने पहुंची। रतलाम में सुबह 11 बजे तक शहरी क्षेत्र में 19 प्रतिशत से अधिक और ग्रामीण क्षेत्र में 42 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। जोबट में भारी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। जोबट में 11 बजे तक 14.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जोबट के ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन की वजह से मतदान धीमा हो रहा है, दोपहर बाद कुछ जगह पर इक्‍का दुक्‍का मतदाता दिखाई दे रहे हैं।

रतलाम जिले में मतदान की गति धीमी
रतलाम जिले में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मतदाताओं में उत्साह देखा गया है । वहीं रतलाम नगर में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है अधिकांश मतदान केंद्र सुने पड़े है इक्का दुक्का मतदाता मतदान में पहुंच रहे है ।
पुलिस ने कुछ मतदान केंद्रों के बाहर लगे राजनीतिक दलों के बूथों पर दो से अधिक कुर्सियां होने पर पुलिस ने आपत्ति लेते हुए वहां से दो से ज्यादा रखी गई कुर्सी हटवा दी है । राजनितिक दलों का मानना है कि मतदान में दोपहर तक गति आएगी सुबह सर्दी का मौसम होने मतदान की गति धीमी रही।

You may have missed