January 25, 2025

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान जारी,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो महिलाओ समेत नौ आरोपी गिरफ्तार

sharab

रतलाम,22 जून (इ खबर टुडे ) । आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सोमवार को विभाग के अमले ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए दो महिलाओ सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार को सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी के निर्देशन में तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष रतलाम के प्रभारी एम.एल.मांडरे एवम् विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत रतलाम ब की आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी रेवाले ने वृत क्षेत्र के ग्राम भोजपुर रोड ग्राम सगोद नई आबादी में के शांतिबाई पत्नी राजू खराड़ी के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् मोतीनगर रतलाम की राधा बाई पति गुड्डू के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की,इसी प्रकार गत दिवस में रतलाम आबकारी व्रत अ की प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल ने सालाखेड़ी के संतोष पिता सुखदेव शर्मा के कब्जे से 14 पाव देशी मदिरा प्लेन, बजरंग नगर के धन्ना लाल पिता मांगीलाल पांचाल के कब्जे से 4.5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,सालाखेड़ी के बहादुर सिंह पिता मोगा जी के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,रतलाम अनाज मंडी के पास से रवि पिता लाल चंद सिंधी के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई , इसी प्रकार गत दिवस में व्रत रतलाम ब में दीपक पिता राकेश मोतिहारी निवासी दीनदयाल के कब्जे से 25 पाव देशी मसाला मदिरा ,20 पाव प्लेन देशी मदिरा तथा 12 पाव देशी प्लेन मदिरा विनोद पिता जगदीश राठौड़ बजना बस स्टैंड के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त किए।
आलोट व्रत क्षेत्र की व्रत प्रभारी संतोष मंडलोई ने ग्राम मल्हारगढ़ के सरदार सिंह पिता राम सिंह के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 130 की.ग्रा. महुआ लहान जब्त किया गया।
इस प्रकार जिले में कुल 9 प्रकरणों में 26 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,25 पाव देशी मदिरा मसाला ,46 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 130 की ग्रा महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त सामग्री की बाज़ार मूल्य अनुसार कीमत 19640 /-आंकी गई । उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत दंडनीय अपराध होने के कारण प्रकरण कायम किये गये। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक बनसिंह अहरे,भगवतीलाल सोलंकी,रमेश राठौर,दिनेश खरोल का विशेष योगदान रहा।

You may have missed