आनंद फर्निचर, सर्वानंद और बालाजी रेस्टोरेंट को कलेक्टर ने सील करने के निर्देश दिये
वाहन पार्किग चालु तो दुकान चलेगी
रतलाम,08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज वाॅक फाॅर क्लीन रतलाम के अंतर्गत सैलाना बस स्टेण्ड से कालका माता के पैदल मार्च का नेतृत्व महापौर डाॅ. सुनिता यार्दे एवं नवागत एसपी अमीतसिंह के साथ में किया। उन्होने रास्ते में दुकानों के सामने पसरे हुए कचरे को सही तरीके से डस्टबीन में रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने रास्ते में बड़ी दुकानों के सामने खड़े वाहनों को देखने के बाद दुकानों की पार्किग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होने न्यू रोड़ स्थित आनंद फर्निचर और सर्वानदं बाजार की दुकानों की बेसमेंट में बनाई गई पार्किग का जायजा लिया। संबंधित दुकानदारों द्वारा वाहन पार्किग का उपयोग अन्य कार्यो के लिये लिया जा रहा था। बालाजी रेस्टोरेंट में तो पार्किग ही नहीं मिली।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त एस.के.सिंह को तीनों दुकानों को तत्काल सील करने के निर्देश दिये। दुकानदारों को हिदायत दी कि जब वाहनों की पार्किग सही तरीके से कराया जाना सुनिष्चित कर लिया जायेगा उसके बाद ही उनकी दुकानें खुलेगी। जब तक वाहनों की समुचित पार्किग की व्यवस्था नहीं होगी तब तक दुकानें बंद रहेगी।