आधुनिक ई.व्ही.एम. से होंगे नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन
भोपाल 21 जून (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में आधुनिक ई.व्ही.एम. का उपयोग किया जायेगा। इससे 8 पद के लिये निर्वाचन हो सकेगा।
आधुनिक ई.व्ही.एम. में कंट्रोल यूनिट के साथ एक समय में 4 बेलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। यह मशीन एक समय में 60 उम्मीदवार के निर्वाचन के लिये उपयोग की जा सकती है।
लोक सभा एवं विधानसभा में अभी तक उपयोग में ली गई ई.व्ही.एम. से यह ई.व्ही.एम भिन्न है। इसमें निर्वाचन प्रारंभ, समाप्ति का समय, वार्ड का क्रमांक, बूथ क्रमांक, मशीन क्रमांक, उम्मीदवारों की संख्या, डिटेचेबल मेमोरी मॉड्यूल एवं इसका क्रमांक, बेटरी पॉवर स्टेटस, प्रिंटिंग, ब्रेल-लिपि वेलेट यूनिट और टेम्पर प्रूफिंग की सुविधा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निर्वाचन की आवश्यकताओं के मद्देनज़र आधुनिक ई.व्ही.एम. को तैयार करवाया गया है। इस ई.व्ही.एम. में एक इण्ड बटन है, जो कि पूर्व के ई.व्ही.एम. में नहीं था।