आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने हेतु टीम गठित
रतलाम, 18 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा जारी आदर्श आचरण संहिता में निहित निर्देशों का पालन कराने तथा निर्वाचन को निर्विघ्न एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए माडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) टीम का गठन कर दिया है। यह टीम आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबधित मामले व अन्य मामलों के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन संबंधित प्रेक्षक,पुलिस अधीक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगी।
विकासखण्ड रतलाम की एमसीसी टीम में अनुविभागयी अधिकारी रतलाम ग्रामीण, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतलाम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम, थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र, माणक चौक रतलाम,नामली,बिलपांक, मूंदड़ी,सैलाना क्षेत्र सम्मिलित है। विकासखण्ड जावरा की एमसीसी टीम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावरा, थाना प्रभारी जावरा औद्योगिक क्षेत्र,रिंगनोद,ढोढर,बडावदा सम्मिलित किए गए है। विकासखण्ड पिपलौदा की एमसीसी टीम में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पिपलौदा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिपलौदा, थाना प्रभारी कालूखेडा एवं पिपलौदा सम्मिलित है।
विकासखण्ड आलोट की एमसीसी टीम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी ,नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं एवं थाना प्रभारी थाना आलोट एवं ताल शामिल है। विकासखण्ड सैलाना की एमसीसी टीम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सैलाना,स्थानीय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं सैलाना एवं थाना प्रभारी सैलाना, सरवन, शिवगढ़,बेडदा शामिल है। इसी प्रकार विकासखण्ड बाजना की एमसीसी टीम में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बाजना और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं बाजना थाना प्रभारी बाजना एवं रावटी को नियुक्त किया गया है।
कन्ट्रोल रूम स्थापित
पंचायत निर्वाचन अंतर्गत सूचनाओं पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण मानीटरिंग कक्ष एवं काल सेन्टर जिला निर्वाचन कार्यालय (भारत निर्वाचन) में स्थापित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने कन्ट्रोलरूम काल सेन्टर का प्रभारी प्रफुल्ल खत्री, महिला सशक्तिकरण अधिकारी को नियुक्त किया है। काल सेन्टर 24 घंटे कार्य करेगा। जिसके लिए तीन दल गठित किए गए है। प्रथम दल प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करेगा जिसके प्रभारी योगेश राजपूत टीम लीडर वाटर शेड मिशन होंगे। दूसरा दल दोपहर 2 बजे से रात्रि 10बजे तक कार्य करेगा जिसके प्रभारी तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड मिशन जिला पंचायत भूपेन्द्र पंडया रहेंगे एवं तीसरे दल के प्रभारी जिला समन्वयक जिला पंचायत सूरसिंह डामोर रहेंगे यह दल रात्रि 10 बजे से अगले दिन प्रातः 6 बजे तक काल सेन्टर पर अपना कर्तव्य निर्वहन करेगा। कन्ट्रोल रूम एवं काल सेन्टर का दूरभाष क्रमांक 07412-270417 है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी का मोबाईल नम्बर 9926056652 है।