January 23, 2025

आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, दिल्ली से जैश के 8, देवबंद से 4 संदिग्ध हिरासत में

delhi-police
दिल्ली,04 मई (इ खबरटुडे)| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया है. इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद के 12 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली के गोकुलपुरी से 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बाकी 4 संदिग्धों को यूपी के देवबंद से हिरासत में लिया गया है.

 आतंकियों के पास से IED भी बरामद
इन संदिग्ध आतंकियों के पास से IED भी बरामद किया गया है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है. दिल्ली और आस पास के इलाकों में स्पेशल सेल का ऑपरेशन जारी है.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों के इस नेटवर्क के पीछे एक माह से काम कर रही थी और अब संदिग्धों की पहचान के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाकों में भी छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि खुफिया एजेंसियां पूर्व में कई बार जैश-ए-मोहम्मद के संभावित हमलों को लेकर दिल्ली पुलिस का आगाह कर चुकी हैं।पिछले कुछ महीने पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्‍ली पुलिस को आगाह किया था कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

You may have missed